Bigg Boss 14 Update: नोरा फतेही ने 'गर्मी' सॉन्ग पर घरवालों को कराया डांस, शार्दुल पंडित और नैना सिंह के बीच हुआ झगड़ा, देखें Video
बिग बॉस 14 के घर में काफी मनोरंजन देखने को मिलेगा जब दशहरा के इस त्योहार की चमक बढ़ाने घर में 'दिलबर' गर्ल नोरा फतेही की एंट्री होगी. नोरा यहां अपने डांसिंग स्किल्स से घरवालों को खूब नचाएंगी. यहां वो मेल कंटेस्टेंट्स से अपने 'गर्मी' सॉन्ग पर खासतौर से डांस करवाती नजर आएंगी.
Bigg Boss 14 Update: 'बिग बॉस 14' के घर में काफी मनोरंजन देखने को मिलेगा जब दशहरा के इस त्योहार की चमक बढ़ाने घर में 'दिलबर' गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) की एंट्री होगी. नोरा यहां अपने डांसिंग स्किल्स से घरवालों को खूब नचाएंगी. यहां वो मेल कंटेस्टेंट्स से अपने 'गर्मी' सॉन्ग पर खासतौर से डांस करवाती नजर आएंगी. शो में शार्दुल पंडित (Shardul Pandit), नैना सिंह और कविता कौशिक की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिलेगी.
नोरा फतेही ने बिग बॉस के घर में मचाया धमाल
कलर्स टीवी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर जिसमें नोरा घर के अंदर नजर आईं. यहां वो पीले रंग की गाउन पहनी हुईं घर वालो से एक मजेदार टास्क करवाती हैं. स्ट्रीट डांस 3डी में अपने 'गर्मी' सॉन्ग से लोगों का दिल जीतने वाली नोरा घर के मर्दों को भी इसी गाने पर डांस करने कहती हैं. नोरा उन्हें इस गाने से अपना हुकअप स्टेप करवाती है जिसमें कंटेस्टेंट्स जमीन पर लेटकर डांस करते नजर आते हैं.
शो के प्रोमो वीडियो में घरवाले इस डांस को करने में अपनी पूरी मेहनत करते नजर आते हैं. इन्हें देखकर सलमान खान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं और ठहाके मारकर हंसते दिखते हैं.
सलमान खान के सामने शार्दुल पंडित ने नैना सिंह पर की टिप्पणी
शो का एक और प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें देखा गया कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री करने को तैयार हैं. सलमान सभी वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट्स कविता, नैना और शार्दूल को मंच पर आमंत्रित करते हैं. इस दौरान शार्दुल नैना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं.
वो कहते हैं कि एक इवेंट पर पहले वो नेहा से मिल चुके हैं जहां वो उनकी गोदी में बैठी थी. इसपर नैना की नाराजगी साफ देखी जा सकती है और वो कहती हैं उसे गोद में बैठना नहीं बल्कि उसे को-होस्टिंग कहते हैं. शार्दुल के शब्द सुनकर सलमान भी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद भड़की हुईं नैना शार्दुल को चेतावनी देती हैं की वो उन्हें घर में देख लेंगी और उनका जीना हराम कर देंगी. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है.