Bigg Boss 14: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' पर पॉपुलर गायक कुमार सानु के बेटे जान कुमार सानु (Jaan Kumar Sanu) ने मराठी भाषा पर टीका-टिप्पणी करके एक नया विवाद छेड़ा है. उन्होंने शो के हालिया एपिसोड में कहा कि मराठी भाषा से उन्हें चिढ़ आती है, जिसे लेकर अब काफी बवाल मचता हुआ नजर आ रहा है. इस बात को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने उन्हें कड़े शब्दों में फटकार लगाई है.
मनसे के फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर (Ameya Khopkar) ने ट्वीट कर जान कुमार सानु को खरी खोटी सुनाते हुए कहा, "मराठी भाषा से इसे चिढ़ आती है. अरे तू कीड़ा है बड़ा. मुंबई से हकालने के लिए तुझे मैं नोमिनेट करता हूं."
जान कुमार सानू... मराठी भाषेची याला चीड येते म्हणे. अरे तू कीड आहेस मोठी... मुंबईतून हाकलून देण्यासाठी मी नाॅमिनेट करतोय याला.
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) October 28, 2020
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मुंबई में रहकर तेरा करियर कैसे बनता है अब ये मैं देखता हूं. जल्द ही तुझे खुद पर चिढ़ आएगी ये मेरी गारंटी है.हम मराठी जल्द ही आपको पीटेंगे और कलर्स जैसे चैनल को इस सीन को हटाना चाहिए था लेकिन अच्चा किया एडिट नहीं किया. अच्छा हुआ, इन गद्दारों का मुंह कैसा होता है ये समझा."
मुंबईत राहून तर आता तुझं करिअर कसं बनतं जान सानू तेच बघतो आता मी.लवकरच तुला स्वत:ची चीड येईल ही माझी गॅरंटी. तुला थोबडवनार लवकरच आता आम्ही मराठी.
आणि कलर्ससारख्या वाहिनीने खरंतर हा सीन वगळायला हवा होता, पण एडिट केलं नाही ते बरं झालं, गद्दारांची तोंडं कशी असतात ते समजलं.
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) October 28, 2020
मनसे ने साफतौर पर चेतावनी दी है कि 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद वो जान कुमार सानु से मिलेंगे और साथ ही उन्हें सबक सिखाएंगे. अमेय खोपकर के समर्थन में ट्वीट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने जान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यहां सिर्फ माफीनामे से काम लेना सही नहीं होगा.