Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया के पापा की तबीयत हुई खराब, शूटिंग छोड़ पहुंची दिल्ली
रिपोर्ट के मुताबिक पवित्रा पुनिया के पिता की गिरने के चलते तबीयत बेहद खराब हो रखी है. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही पवित्रा को इस बात की खबर चली वो तुरंत ही अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने अपने दमदार खेल से लोगों के दिल में जगह बनाई. अपने फैसलों पर खड़ी होकर पूरे घर के खिलाफ लड़ने वाली पवित्रा भले ही अब घर से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन घर में उनका नाम आए दिन लिया जाता रहता है. तो वहीं फैंस भी पवित्रा से जुड़ी ख़बरें जानने के लिए बेकरार रहते हैं. लेकिन अब पवित्रा से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पवित्रा पुनिया के पिता की गिरने के चलते तबीयत बेहद खराब हो रखी है. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही पवित्रा को इस बात की खबर चली वो तुरंत ही अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं. पवित्रा की पब्लिसिस्ट ने मीडिया को बताया है कि- जैसे ही पवित्रा को पिता की स्थिति का पता चला वो तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हुईं. वो काफी चिंतित हैं. उनके पापा को हॉस्पिटल ले जाया गया है. जब तक उनकी स्थिति का सही से पता नहीं चल जाता वो पिता के पास ही रहेंगी. ऐसे में आप सभी भी उनके लिए दुआ करें.
बिग बॉस के अलावा पवित्रा ने ये हैं मोहब्बतें, जुदा ना हम, कवच: काली शक्तियों से, डायन और बलवीर रिटर्न जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वो स्प्लिस्टविला में भी नजर आ चुकी हैं.