Bigg Boss 14: एजाज खान ने पवित्रा पुनिया की किया प्रोपोज, Kiss करके रिश्ते पर लगाईं मुहर (देखें Romantic Video)

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' का आनेवाला एपिसोड काफी इमोशन से भरा होगा. जैसा कि हर सीजन में देखा गया है, इस सीजन में भी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले उनसे मिलने घर में एंट्री करेंगे. यहां एली गोनी, एजाज खान, अर्शी खान जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और राखी सावंत को फ्रीज होने को कहा जाता है.

एजाज खान और पवित्रा पुनिया (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 14' का आनेवाला एपिसोड काफी इमोशन से भरा होगा. जैसा कि हर सीजन में देखा गया है, इस सीजन में भी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले उनसे मिलने घर में एंट्री करेंगे. यहां एली गोनी, एजाज खान, अर्शी खान जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और राखी सावंत को फ्रीज होने को कहा जाता है. इस दौरान घर वाले आकर उनसे वीडियो कॉल पर बात करेंगे. इस दौरान एजाज की तरफ से पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) घर में एंट्री करती हैं.

एजाज ने अक्सर पवित्रा के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और एक बार फिर जब वो घर में एंट्री करती हैं तो उन्हें देखकर वो बेहद खुश हो जाते हैं. पवित्रा कांच के एक बॉक्स में आकर उन्हें आवाज देते हुए कहती हैं, "ओ खान साहब." वहीं एजाज खान (Eijaz Khan) खुदको हिलने से रोकते हैं क्योंकि बिग बॉस ने उन्हें नियमों का पालन करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: क्या राखी सावंत के पति की घर में होने जा रही है एंट्री? एक्ट्रेस ने रोते हुए बिग बॉस से लगाई फरियाद

बाद में एजाज उस बॉक्स की ओर दौड़ पड़ते हैं और कहते हैं कि वो उनसे बेहद प्यार करते हैं. एजाज पवित्रा को बताते हैं कि वो उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. इसके बाद एजाज उन्हें प्रोपोज करते हुए कहते हैं कि अप[नि बाकि की जिंदगी उनके साथ बिताने को तैयार हैं. साथ ही उनपर प्रेम करते हुए एजाज कहते हैं, "तू जैसे भी है जहां भी है, मुझे कुबूल है."

इसके बाद कांच की दीवार के जरिए ही सही ये दोनों एक दूसरे को किस करते हैं. वहीं राखी सावंत भी जब वीडियो कॉल पर अपनी बीमार मां को देखती हैं तो वें बेहद भावुक हो जाती हैं. ये देखकर एली भी इमोशनल हो जाते हैं.

Share Now

\