Bigg Boss 14 Day 1 Highlights: राधे मां का आशीर्वाद लेकर घर की ड्यूटी पर भिड़े कंटेस्टेंटस, बर्तन साफ करने को लेकर हुआ बवाल

बर्तन ना करने को लेकर निक्की तंबोली का कई घरवालों से झगड़ा होता दिखाई देता है. क्योंकि निक्की किसी भी हाल में बर्तन ना करने की बात करती हैं.

Bigg Boss 14 Day 1 Highlights: राधे मां का आशीर्वाद लेकर घर की ड्यूटी पर भिड़े कंटेस्टेंटस, बर्तन साफ करने को लेकर हुआ बवाल
बिग बॉस 14 के पहले दिन हुआ जमकर ड्रामा (Image Credit: Instagram)

Bigg Boss 14 Day 1 Highlights: बिग बॉस (Bigg Boss) में सभी सदस्यों की एंट्री के बाद गौहर खान ने रूल्स बुक पढ़कर बताया कि  रिजेक्ट हुए कंटेस्टेंट घर के बाहर रहेंगे. किचन पर गौहर खान का राज होगा. जबकि बेडरूम पर सिद्धार्थ शुक्ला का. तो वहीं बीबी मॉल, स्पा और रेस्टोरेंट पर हिना खान. इनकी अनुमति के बिना कोई भी सामान इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. जिसके बाद रिजेक्ट हुए कंटेस्टेंटस को पूरी रात गार्डन एरिया में निकालनी पड़ी. अगले दिन घर का माहौल काफी उथल पुथल भरा रहा. घर में काम बांटने को लेकर काफी ड्रामा हुआ, निक्की तंबोली साफ़ करती हैं कि वो बर्तन साफ़ नहीं करेंगी क्योंकि उनके नाखून खराब हो जाएंगे. जिसे लेकर काफी ड्रामा होता है. घर में हुई राधे मां की एंट्री. घरवालों की सामने राधे मां की एंट्री होती है. जहां सभी कंटेस्टेंटस उनका जोरदार स्वागत करते हैं. तो वहीं राधे मां भी सबसे मिलकर काफी खुश होती हैं और सभी को आशीर्वाद देती हैं.

वहीं बर्तन ना करने को लेकर निक्की तंबोली का कई घरवालों से झगड़ा होता दिखाई देता है. क्योंकि निक्की किसी भी हाल में बर्तन ना करने की बात करती हैं. इस बात को लेकर जैस्मिन और निक्की में काफी कहासुनी हो जाती है. जहां जैस्मिन निक्की को कहती हैं कि तुम अपने ससुराल में नहीं हो.  जिसके बाद दोनों ही रोने लग जाती हैं. निक्की जहां इल्जाम लगाती है कि उनके खिलाफ गुटबाजी हो रही है.  जिसके बाद घरवाले दोनों को समझाने में जुट जाते हैं.

हालांकि बाद में घर का माहौल धीरे धीरे लाईट हो जाता है. हालांकि घर में मौजूद सीनियर्स कंटेस्टेंटस की मुश्किलें बढ़ाने के लिए तैयार बैठे हैं.


\