Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Highlights: दीपिका पादुकोण ने घर में की एंट्री तो शहनाज पर भड़के सलमान खान
मस्ती मस्ती में शुरू हुए इस टास्क में अचानक शहनाज इमोशनल हो जाती हैं. पहले तो सलमान इसे मस्ती में लेते हैं. लेकिन उसके बाद वो शहनाज पर भड़क पर जाते हैं.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आज के वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा. आज के एपिसोड की शुरुआत कॉमेडी क्लब से हुई. घर के बाकी 5 सदस्यों ने आज बारी बारी करके परफॉर्म किया. लेकिन जिसने दर्शकों का सबसे ज्यादा दिल जीता वो थे शहनाज गिल और असीम रियाज. दर्शकों ने सबसे इन दोनों को वोट देकर इस टास्क विजेता बनाया. जिसके बाद घर में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की एंट्री होती हैं. जो घर के कई सदस्यों की विश पूरी करती हैं. इसके साथ ही लक्ष्मी कई सदस्यों को खुद से सामना करने को कहती हैं. इस दौरान पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, विशाल सिंह, मधुरिमा तुली और रश्मि देसाई खुलकर अपने दिल की बातें रखते हैं. तो वहीं आरती, विशाल और मधुरिमा खुलासा करते हुए बताते हैं कि बचपन में वो मोलेस्ट हो चुके हैं.
जिसके बाद घर में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी भी आते हैं. जहां ये सभी सदस्यों को 2 टीम में बांट देते हैं. जिसके बाद दोनों टीम के मेंबर्स घर में हुई पुरानी लड़ाइयों को नक़ल करते हैं. इस टास्क में शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, शेफाली जरीवाला, आरती सिंह और विशाल की टीम जीतती हैं. जिसके बाद ये सभी दीपिका पादुकोण के साथ जिप में सवार होकर पहली बार बिग बॉस के घर से बाहर निकलते हैं. घर के बाहर लोग शहनाज को बेहद पसंद करते हैं. जिसे देखकर वो काफी खुश हो जाती हैं.
जिसके बाद सलमान खान सभी घरवालों से मिलते हैं. जहां वो घर में चल रहे जलन के मुद्दे को उठाते हैं. ऐसे में सलमान शहनाज और माहिरा के बीच कौन ज्यादा जलता है इसे लेकर टास्क करते हैं. मस्ती मस्ती में शुरू हुए इस टास्क में अचानक शहनाज इमोशनल हो जाती हैं. पहले तो सलमान इसे मजाक में लेते हैं. लेकिन उसके बाद वो शहनाज पर भड़क पर जाते हैं. जिससे शहनाज घर छोड़कर बाहर जाने की बात कहने लगती हैं. जिस पर सलमान भी घर का दरवाजा खोल देने के लिए कहते हैं.