Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को मारा थप्पड़, तो सोशल मीडिया पर सेलेब्स के आए ऐसे रिएक्शन

काम्या पंजाबी और कमाल आर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को पड़े थप्पड़ के बाद अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को मारा थप्पड़, तो सोशल मीडिया पर सेलेब्स के आए ऐसे रिएक्शन
बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में कल का एपिसोड काफी ड्रामों से भरा रहा. एक तरफ विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच हुई लड़ाई पूरे दिन चली तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का ड्रामा भी काफी सुर्खियां में रहा. दरअसल कल के एपिसोड में विशाल की बातों से नाराज होकर मधुरिमा ने उन्हें चप्पल से मारा. जिसके बाद विशाल ने उन्हें घर से बेघर करने की मांग शुरू कर दी. तो दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला की मस्ती से परेशान होकर शहनाज गिल उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिया. जिसके बाद उन्हें चप्पल भी फेंक कर मारी. हालांकि सिद्धार्थ ने इस बात का कोई मुद्दा नहीं बनाया. जिसके बाद शहनाज इमोशनल होकर रोने लग जाती हैं. जिससे घर का माहौल पूरा बदल जाता है.

तो वहीं घर के बाहर इस पूरे ड्रामे का असर भी देखने को मिल रहा है. शहनाज गिल की इस हरकत को देख काम्या पंजाबी उनसे नाराज नजर आई तो वहीं कमाल आर खान ने मेकर्स पर अलग ही आरोप लगा दिया.

सिद्धार्थ को पड़े थप्पड़ के बाद काम्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'फीलिंग्स होना बिल्कुल बुरी बात नहीं है, लेकिन अपने आपको ऐसे मारना चाहे कुछ भी हो जाए गलत है. जब आप एक गेम का हिस्सा हो. ऐसा करके आप लोगों को मौका दे रहे हो आपकी दोस्ती में और दरार डालने की. सना को ये बात समझने की जरूरत है और स्मार्ट गेम खेलनी चाहिए.

तो वहीं दूसरी तरफ केआरके ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि जब शहनाज ने सिद्धार्थ को थप्पड़ मारा तो सिद्धार्थ ने भी उन्हें बदले में थप्पड़ मारा लेकिन मेकर्स ने उसे एडिट कर दिया. जो साफ करता है कि सिद्धार्थ कलर्स के दामाद है और पहले से ही बिग बॉस 13 के विनर है.

वेल अब घर में हो रही ये लड़ाई घरवालों के साथ बाहर भी लोगों को जरा भी पसंद नहीं आ रही है. जाहिर है हर नए दिन के साथ घर का माहौल और ज्यादा अग्रेसिव होता जा रहा है.


संबंधित खबरें

मुंबई: 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर चोरी, 4.5 लाख रुपये गायब, नौकर के खिलाफ FIR दर्ज

Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म में फीमेल लीड होंगी चित्रांगदा सिंह, मेकर्स ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Andaz Apna Apna 2 की तैयारी शुरू, आमिर खान ने किया कन्फर्म – शाहरुख और सलमान के साथ सही स्क्रिप्ट का इंतजार

Battle of Galwan First Look: सलमान खान के इंटेंस पोस्टर ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह, फैंस बोले 'भाई बॉक्स ऑफिस पर फिर कब्जा करने आ रहे हैं'

\