Bigg Boss 12: जसलीन मथारू और मेघा धाडे हो गई हैं घर से बेघर ?
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा होता रहता है. इस हफ्ते जहां दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) खुद को सजा देते हुए नजर आए, वहीं सेमीफाइनल के टिकेट और कप्तानी के लिए रोहित सुचांती (Rohit Suchanti) और सुरभि राणा (Surbhi Rana) के बीच भिड़ंत हुई.
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा होता रहता है. इस हफ्ते जहां दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) खुद को सजा देते हुए नजर आए, वहीं सेमीफाइनल के टिकेट और कप्तानी के लिए रोहित सुचांती (Rohit Suchanti) और सुरभि राणा (Surbhi Rana) के बीच भिड़ंत हुई. अब वीकेंड नजदीक आ रहा है. खबरों की माने तो इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) रोहित और सुरभि की क्लास लगाते हुए दिखेंगे. सलमान खान सुरभि से कहते हुए दिखेंगे कि, "दूसरो की गलती आपको अच्छी तरह से दिख रही है, जो आपका बरताव हम सब देख रहे हैं यहां पर, उसका क्या?"
अब बताया जा रहा है कि इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होगा. जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) और मेघा धाडे (Megha Dhade) को घर से बेघर कर दिया जाएगा. द खबरी ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 12: थप्पड़ कांड को लेकर सुरभि राणा ने उड़ाया श्रीसंत का मजाक, देखें Video
बता दें कि इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' एपिसोड में अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी नजर आएंगे. रितेश घर के अन्दर जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ फन एक्टिविटी करते हुए भी दिखेंगे. जसलीन और सोमी को सुलतानी अखाड़े में भेजा जाएगा. सोमी इस टास्क को जीत लेती है.