HOT: बिग बॉस कपल पुनीश और बंदगी का पहला गाना हुआ रिलीज, नजर आई दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री

बंदगी और पुनीश का पहला सिंगल रिलीज कर दिया गया है. इस सॉन्ग का नाम है 'लव मी'. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी लाजवाब लग रही हैं

बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा (Photo Credits : Youtube)

बंदगी और पुनीश ने बिग बॉस के घर में अपने अफेयर के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस शो में इन दोनों की लाजवाब  केमेस्ट्री देखने को मिली थी. अब बंदगी और पुनीश का पहला सिंगल रिलीज कर दिया गया है. इस सॉन्ग का नाम है 'लव मी'. वीडियो में दोनों की  केमेस्ट्री  काफी बेहतरीन लग रही है. बंदगी कालरा काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. इस गाने को खुशबू ग्रेवाल और मीत ब्रदर्स ने गाया है. फैन्स बंदगी और पुनीश के इस सिंगल को बेहद पसंद कर रहे हैं और अभी तक यूट्यूब पर इस गाने को लगभग 7 लाख बार देखा चुका है.

इस अवसर पर बंदगी और पुनीश ने एक पार्टी भी रखी. इस पार्टी में बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने शिरकत की. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. रश्मि देसाई और विंदु दारा सिंह को भी इस पार्टी में देखा गया.

आपको बता दें कि पुनीश और बंदगी लंबे समय से लिव इन में रह रहे हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.

Share Now

\