Bigg Boss 16 Contestants List: Salman Khan के विवादित रियालटी शो ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट, Abdu Rozik से लेकर Nimrit Kaur Ahluwalia और Archana Gautam बटोर रहे हैं सुर्खियां

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान 'बिग बॉस' के 16वें सीजन के होस्ट के तौर पर वापसी कर चुके हैं. जैसे ही सुपरस्टार ने BB 16 की शुरुआत की, उन्होंने ग्रांड प्रीमियर के दौरान मशहूर हस्तियों का परिचय कराया.

कलर्स (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 16 Contestants List: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान 'बिग बॉस' के 16वें सीजन के होस्ट के तौर पर वापसी कर चुके हैं. जैसे ही सुपरस्टार ने BB 16 की शुरुआत की, उन्होंने ग्रांड प्रीमियर के दौरान मशहूर हस्तियों का परिचय कराया. आने वाले दिनों में, रियलिटी शो में जीवन के सभी क्षेत्रों की हस्तियां एक साथ रहकर प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी. आइए जानते हैं बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट की फुल और फायनल लिस्ट. Salman Khan के शो 'बिग बॉस 16' में Sajid Khan की हुई एंट्री, Shehnaaz Gill ने वीडियो संदेश में बोला-झगड़ा मत करना खूब मस्ती करना 

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम एक एक्ट्रेस और मॉडल के साथ साथ राजनेता भी हैं. जिन्होंने सलमान खान के सामने कहा था कि वे एक राजनेता से ही शादी करना चाहती हैं.

गौतम सिंह विग

गौतम सिंह विग एक टेलीविजन एक्टर हैं, उन्हें साथ निभाना साथिया 2 में सूर्य सेठ के रूप में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए जाना जाता है.  जहां उन्हें स्नेहा जैन और हर्ष नागर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा गया था.

शालिन भनोट

टीवी एक्टर शालिन भनोट, 'नागिन' में अपनी नकारात्मक भूमिका के लिए जाने जाते हैं. शालिन ने 'सात फेरे: सलोनी का सफर', 'कुलवधू' में भी काम किया है और लोकप्रियता हासिल की है.

सौंदर्या शर्मा

एक्ट्रेस व मॉडल सौंदर्या शर्मा फिल्म रांची डायरीज में लेजेंड अनुपम खेर, हिमांश कोहली और जिमी शेरगिल जैसे सितारों के साथ नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस वेब सीरीज रक्तांचल 2 का भी हिस्सा रह चुका हैं.

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता रह चुके हैं. शिव अमरावती के रहने वाले हैं.

सुंबुल तौकीर खान

टीवी की फेवरेट बहू सुंबुल तौकीर खान  भी बिग बॉस 16 का हिस्सा बन चुकी हैं. टीवी शो इमली में इमली चतुर्वेदी राठौर की भूमिका निभाती हैं.

मान्या सिंह

मॉडल और फेमिना मिस इंडिया 2020 की उपविजेता, मान्या मुंबई की बेहद मामूली पृष्ठभूमि से आती हैं. उनकी मां हेयर ड्रेसर हैं और पिता ऑटो चलाते हैं. पर वे बेटी का सपना हर कीमत पर पूरा करना चाहते हैं.

निमृत कौर अहलूवालिया

निमृत कौर अहलूवालिया एक टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वे छोटी सरदारनी टीवी शो में मेहर कौर ढिल्लों गिल और सहर कौर गिल बब्बर के रूप में अपनी दोहरी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं.

अब्दु रोज़िक

'ओही दिली ज़ोर' रैप से पॉपुलर हुए अब्दु रोज़िक भी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट हैं. वह पूरे सोशल मीडिया पर अपने संगीत वीडियो से लोकप्रिय है. उन्हें दुनिया का सबसे छोटा सिंगर माना जाता है.

अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं, जिन्हें सड्डा हक में पार्थ कश्यप के नाम से जाना जाता है.

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी एक 26 वर्षीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'ये है चाहतें', 'परिणीति' और कई टीवी शोज में रोल्स प्ले किए हैं। उन्होंने टीवी शो 'उड़ारियां' के साथ अपने लिए एक बड़ा नाम बनाया जहां उन्होंने तेजो संधू की भूमिका निभाई.

एमसी स्टेन

एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ तदावी उर्फ अल्ताफ शेख है, ये पुणे के एक रैपर हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में एक कव्वाली गायक के रूप में शुरुआत की, पर जल्द ही उन्हें रैप का शौख चढ़ा और वे एक रैपर बन गए.

गोरी नागोरी

गोरी नागोरी एक लोकप्रिय राजस्थानी डांस हैं. वे विभिन्न भोजपुरी गानों पर भी अपना परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.

टीना दत्ता

टीना दत्ता टीवी जगत का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. उन्हें लोकप्रिय शो उतरन में इच्छा और मीठी के किरदारों के लिए खूब पसंद किया जाता है. टीना खतरों के खिलाड़ी 7 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अब वे बिग बॉस 16 में धमाका मचाने के लिए तैयार हैं.

श्रीजिता डे

श्रीजिता डे भी टीना दत्ता के साथ उतरन का हिस्सा रह चुकी हैं. साथ ही वे लोकप्रिय डेली सोप में मुक्ता की भूमिका के लिए जानी जाती हैं.

साजिद खान

फिल्म डायरेक्टर व कॉमेडियन साजिद खान भी बिग बॉस के घर में एंटर हो चुके हैं. साजिद फिल्मेकर फराह खान के भाई हैं. उन्होंने हाउसफुल, हाउसफुल 2 जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.

Share Now

\