Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Arrested: ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भारती सिंह ने वूमेन सेल में गुजारी रात, पति हर्ष लिंबाचिया भी हैं हिरासत में!

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया. एनसीबी अफसरों ने शनिवार सुबह भारती के मुंबई स्थित घर और प्रोडक्शन हाउस पर अचानक छापेमारी की जहां से उन्हें 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

भारती सिंह (Photo Credits: Twitter)

Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Arrested: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया. एनसीबी अफसरों ने शनिवार सुबह भारती के मुंबई स्थित घर और प्रोडक्शन हाउस पर अचानक छापेमारी की जहां से उन्हें 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके बाद भारती और हर्ष को समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया गया जहां उन्होंने एनसीबी (NCB) की टीम के सामने इस बात को कबूल किया कि वो गांजे का सेवन करते थे.

मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद भारती ने वूमेन सेल (Women Cell) में अपनी रात गुजारी है. एनसीबी अब जल्द ही उन्हें और हर्ष को अदालत के सामने पेश करने में जुटी हुई है. भारती की गिरफ्तारी के बाद उनकी मां उनसे मिलने भी पहुंची थी लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: Comedian Bharti Singh Arrested: एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह को किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, भारती और हर्ष से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की गई. प्रश्नोत्तर के दौरान हर्ष और भारती को एक ड्रग पेडलर (Drug Peddler) के सामने बिठाकर पूछताछ की गई जहां उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने की बात को स्वीकार किया था.

ज्ञात हो कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से पहले बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों से भी एनसीबी पूछताछ कर चुकी है. हाल ही में अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से भी ड्रग्स को लेकर कई घंटों तक पूछताछ की गई.

Share Now

\