आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिनेता राजेश करीर की मदद के लिए अमेरिका से लेकर इजरायल तक से लोगों ने भेजे पैसे, इतने लाख रुपए की मदद
राजेश करीर के मुताबिक उन्हें सैकड़ों लोगों दुनिया भर से ने 10 रुपए से लेकर 25 हजार तक की मदद की हैं. खबर के मुताबिक लोगों की इस मदद के कारण राजेश के पास 12 लाख रुपए जमा हो चुके हैं.
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने तमाम लोगों की आर्थिक स्थिति को हिला कर रख दिया है. इस लॉकडाउन के चलते टीवी अभिनेता राजेश करीर (Rajesh Kareer) की भी आर्थिक हालत बेहद ही कमजोर हो गई थी. जिसके बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये सभी से आर्थिक मदद की मांग की. एक्टर ने अपील करते हुए कहा कि उनके पास पिछले कई सालों से काम नहीं है लेकिन लॉकडाउन ने उनकी कमाई के हर रास्ते बंद कर दिए है.
जिसके बाद अब राजेश करीर को ना केवल इंडिया से बल्कि अमेरिका, इजरायल और चीन से भी लोगों ने आर्थिक मदद दी है. ABP न्यूज़ से बात करते हुए राजेश करीर ने बताया कि वो लोगों की तरफ से मिली मदद के बाद बेहद ही खुश है. वो समझ नहीं पा रहे हैं किस तरह लोगों का शुक्रिया करें. मदद करने वाला हर शख्स उनके परिवार के लिए भगवान बनकर आया है.
राजेश करीर के मुताबिक उन्हें सैकड़ों लोगों दुनिया भर से ने 10 रुपए से लेकर 25 हजार तक की मदद की हैं. खबर के मुताबिक लोगों की इस मदद के कारण राजेश के पास 12 लाख रुपए जमा हो चुके हैं. इस मदद के बाद अब वो पंजाब लौट जाएंगे और वहां छोटा मोटा धंधा शुरू करेंगे. हालांकि वहां भी उनका कोई घर नहीं है. ऐसे में पहले वहां एक घर बनाएंगे फिर क्या धंधा करना है इस पर विचार करेंगे.
राजेश करीर को जहां सोनू सूद ने पंजाब लौटने में मदद करने वादा किया है वहीं उनकी कोस्टार रही शिवांगी जोशी ने 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की थी.