आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के नए गाने 'ख्याल रख्या कर' का वीडियो आया सामने, पूरा गाना 10 जून को होगा रिलीज

ये पहली बार नहीं है जब आसिम और हिमांशी एक साथ दिखाई दे रहें हैं. इससे पहले भी इनकी जोड़ी कल्ला सोहणा में भी दिखाई दी थी.

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के नए गाने 'ख्याल रख्या कर' का वीडियो आया सामने, पूरा गाना 10 जून को होगा रिलीज
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना (Image Credit: Instagram)

आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के प्यार कहानी आज घर घर को पता है. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी आए दिन चर्चा में रहती हैं.दोनों से जुड़ी खबरों के लिए इनके फैंस इंतजार में बैठे रहते हैं. इस समय फैंस दोनों के नए गाने 'ख्याल रख्या कर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कल ही इस गाने का फर्स्ट लुक आसिम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद अब आसिम और हिमांशी ने अपने गाने की एक क्लिप शेयर की है. जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

इस वीडियो में दोनों एक मिट्ठी के घर में नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच केमिस्ट्री देखते ही बन रही हैं. हिमांशी जहां वीडियो में देशी छोरी बनी हुई हैं आसिम भी कमाल के लग रहे हैं. आप भी देखिए इनका ये खास वीडियो. यह भी पढ़े: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच एक बार फिर दिखी गजब की केमिस्ट्री, मैगजीन के कवर पेज साथ आए नजर

वैसे ये पहली बार नहीं है जब आसिम और हिमांशी एक साथ दिखाई दे रहें हैं. इससे पहले भी इनकी जोड़ी कल्ला सोहणा में भी दिखाई दी थी. इस गाने को जबरदस्त सफलता मिली. जिसके बाद दोनों का नया गाना 'ख्याल रख्या कर' आ रहा है. ये गाना 10 जून को रिलीज किया जाएगा.


संबंधित खबरें

Hardik Pandya and Jasmin Walia Dating Rumours: नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या की लाइफ में आईं जैस्मिन वालिया? चैंपियंस ट्रॉफी चीयर करते आईं नजर (View Pics)

Yearender 2024: रुपाली गांगुली के पारिवारिक झगड़े से लेकर अशनीर ग्रोवर की बिग बॉस कंट्रोवर्सी तक - इस साल ये टीवी विवाद रहे चर्चा में

Himanshi Khurana ने ट्विटर को अलविदा कहने से पहले शेयर की Asim Riaz के साथ हुई चैट, बोलीं - 'ये मेरा आखिरी और फाइनल स्टेटमेंट है'

Asim Riaz- Himanshi Khurana Separation: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप, धर्म की वजह से अलग हुए रास्ते

\