एंकर मनीष पॉल की 'इंडियन आइडल' में हुई वापसी, शो के सीजन 11 को करेंगे होस्ट
गाने के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में एंकर मनीष पॉल की हॉस्ट के रूप में वापसी हुई है. वह 'इंडियन आइडल' सीजन 10 के सलमान अली और विभोर नितिन जैसे प्रतियोगियों के साथ अगले सप्ताह आने वाले 'इंडियन आइडल' सीजन 11 शो में शामिल होंगे. मनीष ने कहा इंडियन आइडल के स्टेज में वापस आने के लिए उत्साहित हूं.
गाने के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) में एंकर मनीष पॉल की हॉस्ट के रूप में वापसी हुई है. वह 'इंडियन आइडल' सीजन 10 के सलमान अली (Salman Ali) और विभोर नितिन (Vibhor Nitin) जैसे प्रतियोगियों के साथ अगले सप्ताह आने वाले 'इंडियन आइडल' सीजन 11 शो में शामिल होंगे. मनीष ने कहा इंडियन आइडल के स्टेज में वापस आने के लिए उत्साहित हूं.
पिछला सीजन शानदार रहा, जिसे याद किया जाएगा. मैं खुद आनंद का अनुभव करना चाहता हूं क्योंकि इस सीजन में प्रतियोगी बहुत ही शानदार हैं और सीजन 10 के प्रतियोगियों द्वारा चुनौती दी जा रही है, यह देखना बहुत दिलचस्प होगा. 'इंडियन आइडल' सीजन 11 का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा.
यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 11 कंटेस्टेंट सनी हिंदुस्तानी को मिला बॉलीवुड ब्रेक, इमरान हाश्मी की फिल्म में गाया गाना
आपको बता दें कि अनु मलिक ने 'इंडियन आइडल' के जज की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया है. अनु मलिक को लेकर मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीते काफी समय से 'मी टू' के आरोपों से परेशान अनु मलिक ने सोनी टीवी (Sony TV) के इस शो को छोड़ने का फैसला किया है