Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन का 'कंप्यूटर जी' गेम के दौरान हुआ बंद, तकनीकी खराबी से बिग बी भी हुए परेशान

गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन हमेशा से अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. वो अक्सर गेम के दौरान अपने प्रतिभागियों के साथ हंसी-मजाक करते नजर आते हैं. हाल ही ही में शो के दौरान बिग बी तब बेहद परेशां हो गए जब अचानक उनका कंप्यूटर बंद पड़ गया. बिग बी का आदेश अनुसार चलने वाला ये कंप्यूटर अचानक ही बंद पड़ा जिसके चलते बिग बी भी हैरान रह गए.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

Kaun Banega Crorepati 12: गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा से अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. वो अक्सर गेम के दौरान अपने प्रतिभागियों के साथ हंसी-मजाक करते नजर आते हैं. हाल ही ही में शो के दौरान बिग बी (Big B) तब बेहद परेशां हो गए जब अचानक उनका कंप्यूटर बंद पड़ गया. बिग बी का आदेश अनुसार चलने वाला ये कंप्यूटर अचानक ही बंद पड़ा जिसके चलते बिग बी भी हैरान रह गए.

उन्होंने दो बार कंप्यूटर जी को आदेश दिया लेकिन उसकी तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं आया. बिग बी ने कहा, "और दो हजार रुपयों के लिए ये रहा आपका सवाल." उन्होंने इस वाक्य को तकरीबन 3 बार दोहराया लेकिन कंप्यूटर से कोई रिस्पोंस नहीं मिला. इसके बाद वो मदद के लिए अपनी टीम की तरफ देखने लगे.

ये भी पढ़ें: KBC 12: अमिताभ बच्चन के शो में पहुंची इनकम टैक्स ऑफिसर, नर्वस हुए बिग बी ने की ये रिक्वेस्ट

ये भी पढ़ें: Mumbai Electric Supply Failure: अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर सभी से संयम बनाए रखने की अपील की

इस बात से परेशान बिग बी ने कहा, "कंप्यूटर तो अटक गया." कुछ समय तक स्थिति को संभालने के बाद कंप्यूटर ठीक हो आया और अमिताभ बच्चन के आदेश अनुसार चलने लगा. इसके बाद कंप्यूटर पर सवाल आने लगे और वो गेम को लेकर आगे बढ़े.

बता दें कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए बिग बी भी काफी सुरक्षा के साथ शो के लिए शूटिंग कर रहे हैं. शो के सेट पर लगातार सेनीटाइजेशन का काम कराया जाता है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यहां गेम खेला जा रहा है.

Share Now

\