Tu Bhi Sataya Jayega: Aly Goni और Jasmin Bhasin के नए म्यूजिक वीडियो की पहली झलक आई सामने
इस पोस्टर को अली ने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ अली ने बताया कि ये गाना 27 तारीख को 11 बजे रिलीज होगा. जबकि वहीं पोस्टर में अली और जैस्मिन का लुक देखते ही बन रहा है.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के चर्चित जोड़ी जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) जब भी साथ आते हैं खबर बना जाते हैं. लोगों ने इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाया. तो वहीं अली और जैस्मिन भी अपने फैंस पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहते हैं. यही कारण है कि वो सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी नई नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब अली और जैस्मिन के फैंस को बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं. क्योंकि इस जोड़ी का दूसरा म्यूजिक वीडियो सामने आने जा रहा है. जिसकी झलक रिलीज कर दी गई है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम है तू भी सताया जाएगा (Tu Bhi Sataya Jayega).
इस पोस्टर को अली ने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ अली ने बताया कि ये गाना 27 तारीख को 11 बजे रिलीज होगा. जबकि वहीं पोस्टर में अली और जैस्मिन का लुक देखते ही बन रहा है. जैस्मिन जहां दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं वहीं अली भी ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दे कि अली और जैस्मिन एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं. दोनों अपने प्यार की झलक बिग बॉस के घर में दिखा चुके हैं. तो वहीं फैंस को भी दोनों का ये रूप बेहद पसंद आता है.