पारस छाबरा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी ने Mika Singh के साथ शेयर की बेहद Cozy Picture, क्या है पूरा माजरा
मिका सिंह और आकांशा पुरी (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट पारस छाबरा (Paras Chhabra) संग पहले रिलेशन और फिर ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस आकांशा पुरी (Akanksha Puri) को भी खबरों में रहना बखूबी आता है. पिछले कई दिनों से आकांशा पुरी के बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में एंट्री करने को लेकर काफी चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि आकांशा बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री कर पारस छाबरा पर कई खुलासे कर सकती हैं. लेकिन इन सबके बीच अब आकांशा ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल आकांशा अपने नए पोस्ट में मिका सिंह के साथ बेहद कोजी पोजीशन में दिखाई दे रहीं हैं.

आकांशा पुरी ने अपने इंस्टा स्टोरी में मिका सिंह के साथ फोटो शेयर कर सभी की गुड नाईट विश किया है. इस फोटो को देखने के बाद सभी के मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है? स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक मिका और आकांशा अपने नए प्रोजेक्ट के लिए ये तरीका अपना रहें हैं. जिससे लोगों के बीच बज्ज बनाया जा सके.

मिका सिंह और आकांशा पुरी

दरअसल इससे पहले भी मिका सिंह एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ ऐसे एक तस्वीर के कारण रातोरात चर्चा में आ गए थे. जिसके बाद पता चला कि दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ दिखाई देने जा रहें हैं. जिसके बाद दोनों का म्यूजिक वीडियो सामने आया जिसे सभी ने काफी पसंद किया था. ऐसे में मिका सिंह का ये आईडिया एक बार फिर कामयाब हो पता है या नहीं ये आने वाले समय में पता चल जाएगा.