लॉकडाउन के चलते फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद हैं. जिस वजह से दूरदर्शन चैनल्स पर रामानंद सागर प्रस्तुत "रामायण" (Ramayan) सीरियल्स की वापसी हुई और इस शो ने टीआरपी में सब सीरियल्स को पछाड़ दिया हैं. अब रामायण और महाभारत (Mahabharat) शो के बाद "छोटा भीम " (Chota Bheem) कार्टून को भी दूरदर्शन पर जल्द ही प्रसारित होने जा रहा है.
छोटा भीम बच्चो में काफी लोकप्रिय हुआ करता था. बता दे की बच्चों का यह पसंदीदा शो पहले पोगो चैनल पर आता था. लेकिन अब दूरदर्शन की बढाती लोकप्रियता देखते हुए, पोगो चैनल ने यह फैसला लिया की वो इस पॉपुलर शो को दूरदर्शन में भी प्रसारित करेंगे.
WATCH NOW -
Your favourite extremely brave, strong and intelligent #ChotaBheem on @DDNational pic.twitter.com/vkrQOTRYVt
— Doordarshan National (@DDNational) April 17, 2020
दूरदर्शन ने ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी हैं, की 3 मई तक यानि लॉकडाउन खत्म होने तक यह शो दोपहर 2 बजे डीडी 1 पर प्रसारित किया जाएगा. छोटा भीम बच्चों का काफी लोकप्रिय कार्टून करेक्टर है. ऐसे में छोटे बच्चे भी खुश हो जाएंगे.' बता दें कि वर्तमान में 'छोटा भीम' नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन अपने पुराने शो दोबारा प्रसारित कर रहा हैं. ऐसे में खबर यह भी हैं की दूरदर्शन अपना नया चैनल डीडी रेट्रो लॉन्च कर रहा हैं, जिसमें सिर्फ पुराने शो को दिखाया जाएगा.