मोना सिंह के बाद नेहा पेंडसे भी बंधने जा रही है शादी के बंधन में, देखें तस्वीरें

मेडी शो 'मे आई कम इन मैडम' से चर्चा में आई एक्‍ट्रेस नेहा पेंडसे की. नेहा भी अपने बॉयफ्रेंड शादी रचाने जा रही है.

नेहा पेंडसे (Image Credit: Instagram)

साल 2019 खत्म होने में कुछ ही घंटे में बजे है. ऐसे में हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है. लेकिन इस बीच लगता है टीवी इंडस्ट्री में शादी का सिलसिला चल पड़ा है. हाल ही में जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड श्याम से शादी रचाई. जिसके बाद अब टीवी की एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही है. हम बात करते हैं कॉमेडी शो 'मे आई कम इन मैडम' (May I Come In Madam) से चर्चा में आई एक्‍ट्रेस नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) की. नेहा भी अपने बॉयफ्रेंड शादी रचाने जा रही है. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच नेहा की कई तस्वीरें सामने आई है. जिसमें वो शादी रिती-रिवाज निभाती दिखाई दे रही है.

इन तस्वीरों में नेहा अपने पैरेंट्स के अलावा अपने पंडित के साथ दिखाई दे रही है. इस मौके पर नेहा के चेहरे क खुशी देखते ही बन रही थी. दरअसल नेहा मराठी है. ऐसे में उनकी शादी का पूरी फंक्शन मराठी रिती-रिवाज के साथ हो रहा है.

वैसे आपको बता दे कि नेहा ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के बाद हिंदी सिनेमा का रुख किया. वो कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. लेकिन नेहा को बड़े लेवल पर पहचान विवादित शो बिग बॉस 12 में एंट्री के बाद मिला. हालांकि वो इस शो में ज्यादा कुछ कमाल तो नहीं दिखा पाई. लेकिन इस शो ने उनकी पॉपुलारिटी में जमकर इजाफा किया.

 

Share Now

\