![Salman Khan ने जिस कंटेस्टेंट को Bigg Boss से दिखाया था बाहर का रास्ता, वहीं अब दबंग की हिरोइन संग गोवा में मना रहा है वेकेशन Salman Khan ने जिस कंटेस्टेंट को Bigg Boss से दिखाया था बाहर का रास्ता, वहीं अब दबंग की हिरोइन संग गोवा में मना रहा है वेकेशन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/08/salman-2-380x214.jpg)
सलमान खान (Salman Khan) से बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में जिसने भी पंगा लिया है. उसे घर से बेघर होना पड़ा है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट थे शिवाशीष मिश्रा. बिग बॉस 12 में अपने स्टाइल और एटीट्युड के चलते लोगों के बीच सुर्खिया बनाने वाले शिवाशीष मिश्रा को अपने इसी अंदाज के चलते बिग बॉस और सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा था और घर से बेघर होना पड़ा था. लेकिन अब वही शिवाशीष मिश्रा सलमान खान की एक हिरोइन के साथ रोमांस फरमा रहें हैं. दरअसल मीडिया रिपोर्ट की माने तो शिवाशीष मिश्रा सलमान खान की हिरोइन जरीन खान को डेट कर रहें हैं.
दरअसल शिवाशीष मिश्रा इस समय गोवा में हैं. जहां से उन्होंने कई फोटो और वीडियो भी शेयर किए है. इसमें से एक वीडियो में शिवाशीष मिश्रा ज़रीन खान को स्वीटी कहकर बुलाते हैं. जाहिर है दोनों अब खुल्लम खुला सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही इन दोनों के बीच अफेयर की चर्चा शुरू हो गई है.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/08/zareen-khan.jpg)
View this post on Instagram
आपको बता दे कि सलमान खान ने जरीन खान को बॉलीवुड में अपनी फिल्म वीर से लॉन्च किया था. जरीन ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तब लोगों ने उन्हें कैटरीना कैफ की हमशक्ल के तौर पर जाना था. हालांकि इसके बाद ज़रीन ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें बहुत कामयाबी नहीं मिल पायी. जिसके बाद अब वो शिवाशीष मिश्रा के साथ रोमांस करती दिखाई दे रही हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर अभी तक खुलकर कन्फर्म नहीं किया है.