नहीं रही मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी, किडनी फेल होने की वजह से हुआ निधन
बॉलीवुड जगत से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही हैं. मंगलवार सुबह अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन हो गया. 62 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली
बॉलीवुड जगत से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. मंगलवार सुबह अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निधन हो गया. 62 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. खबरों की माने तो पिछले 10 दिन से वह आई.सी.यू में एडमिट थी. डॉक्टर्स की माने तो किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई है. फिल्मों के अलावा रीता भादुड़ी ने कई टीवी शोज में भी काम किया था. अभिनेता अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि,"पिछले 10 दिनों से रीता जी मुंबई के जुहू इलाके के सुजय अस्पताल में भर्ती थी. सी.आई.एन.टी.ए.ए के सदस्य उनके साथ है." इस खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं.
हाल ही में रीता ने कहा था कि, " बीमारियों के डर से काम करना छोड़ दे क्या. मुझे काम करना और बीजी रहना पसंद है. अपनी ख़राब तबीयत के बारे में सोचना मुझे जरा भी पसंद नहीं. इस वजह से मैं खुद को वयस्त रखती हूं."
आपको बता दें कि रीता को 'हीरो नंबर 1', 'कभी हां कभी ना', 'विश्वनाथ' और 'बेटा' जैसी फिल्मों में देखा गया था. उन्होंने 20 से भी ज्यादा डेली सोप्स में काम किया था. टीवी शो 'निमकी मुखिया' में भी उन्होंने अहम रोल निभाया था. उनके अभिनय को दर्शक काफी पसंद करते थे.