जी टीवी (Zee TV) ने पिछले साल जब एक बार फिर से शो मनमोहिनी (Manmohini) के जरिए सुपरनेचुरल (Supernatural) की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया तो उनकी नजर नागिन 3, नज़र और क़यामत की रात जैसे शोज के तर्ज पर टीआरपी (TRP) पाने की थी. लेकिन शो मनमोहिनी टीआरपी में वैसा कमाल नहीं दिखा सकी है. लेकिन मेकर्स (Makers) इसे कामयाब बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अब शो के मेकर्स ने एक प्रोमो (Promo) शेयर किया है. जिसमें फिल्म शोले (Shole) के थीम पर शो के लीड एक्टर अंकित सिवाच यानी राम, मकड़ी बनी सोनिया के सामने डांस करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि राम की मोहिनी शोले के वीरू की तरह बंधी हुई हैं.
इस दौरान मोहिनी राम को मकड़ी के सामने ना नाचने के लिए कहती हैं. लेकिन राम शोले के बसंती की तरह गब्बर यानी सोनिया के सामने डांस करते हैं. लेकिन अब यूजर्स को मोहिनी का डायलॉग बेहद फन्नी लगा है. जिसके बाद से ही हर कोई इस प्रोमो पर तरह तरह के फनी मीम्स शेयर कर रहा है.
Rana be like: pic.twitter.com/oxiIwpfC7y
— बादशाह (@surma_bhokali) July 13, 2019
WTF😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱
Yea toh Basnti ,Gabber aur Veeru ka Modern version hai 😂😂😂😂😂Nach rana nach 😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/2GLIBCklvC
— a̶r̶a̶n̶t̶i̶c̶a̶😎 (@mehuu033) July 13, 2019
Kya din aa gaye 🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄😥😥😥😥😂😂😂🤣🤣🤣🤷♀️🤷♀️🤷♀️🤷♀️ pic.twitter.com/ImGruDNsnR
— Dr.Nupur (@nupurrk) July 13, 2019
Me after watching this😢 pic.twitter.com/1KjkoJ987q
— Chunky (@flufy_brown_grl) July 13, 2019
— ☆ (@Kashyap_ocean) July 13, 2019
शो मनमोहिनी की बात करे तो एक ऐसी आत्मा की कहानी है, जो अपने प्यार को पाने के लिए 500 सालों से राजस्थान के रेगिस्तान में भटक रही है. कई सालों के इंतजार के बाद जब मनमोहिनी का प्यार उसके सामने आता है तो वो अपने प्यार को पाने के लिए हर कोशिश करती है. यह आत्मा कैसे अपने सालों पुराने सच्चे प्यार को हासिल करती है यही है ‘मनमोहिनी’ की कहानी.
मनमोहिनी धारावाहिक में रेहाना पंडित, अकिंत सिवाच मुख्य भूमिका में हैं. जहां रेहाना इस धारावाहिक में एक भटकती आत्मा के रूप में नजर आएंगी वहीं अंकित सिवाच उनके प्यार ‘राम’ का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं और गरिमा राठौर राम की पत्नी सिया के रोल में हैं.