TRP Report : टॉप 10 शोज की लिस्ट से बाहर हुआ बिग बॉस 13, नहीं चल रहा है सलमान खान भी जादू

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 13 पिछले हफ्ते टॉप 10 लिस्ट में आ गया था लेकिन इस हफ्ते ये एक बार फिर TRP लिस्ट से बाहर हो गया.

बिग बॉस 13 (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आए दिन कोई ना कोई तमाशा देखने को मिल रहा है. दोस्ती को दुश्मनी और दुश्मनी को दोस्ती में बदलते हुए भी देखा जा चुका है. तो वहीं घर में प्यार की बहार भी नजर आ चुकी हैं जबकि वहीं शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सैल अंदाज भी दर्शक अब तक देख चुके हैं. लेकिन इन सारे मसालों के बावजूद शो वो कमाल नहीं दिखा पा रहा है जिसके लिए सभी जी जान से मेहनत कर रहे हैं. पिछले हफ्ते टीवी टीआरपी में किसी तरह टॉप 10 (Top 10) की लिस्ट में जगह बनाने वाला ये शो इस हफ्ते फिर टॉप शोज की लिस्ट में नहीं पहुंच पाया.

सिद्धार्थ और असीम के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई के बाद जैसे तैसे टॉप 10 में पहुंचे शो में मेकर्स के मन उम्मीद की जो चिराग जलाई थी वो इस हफ्ते फिर बुझ गई. शो दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रहा है. जबकि वहीं कलर्स पर आने वाले शो छोटी सरदारनी ने किस हफ्ते कमाल दिखाते हुए दूसरे पायदान पर जगह बनाई है. लेकिन बिग बॉस के लिए ये हफ्ता फिर निराशा ही बनकर सामने आया.

हालांकि शो भले ही टीआरपी की दौड़ में कमाल ना दिखा पा रहा हो लेकिन इसके मेकर्स ने इसे 5 हफ्ते का एक्सटेंशन जरूर दे दिया है. ऐसे में अब ये शो अगले साल के फरवरी महीने तक टेलीकास्ट होगा. बात करे इस हफ्ते टीवी की टीआरपी लिस्ट के टॉप 10 शोज की तो वो इस प्रकार हैं.

1: कुंडली भाग्य-  जी टीवी

2: छोटी सरदारनी - कलर्स टीवी

3: ये रिश्ता क्या कहलाता है – स्टार प्लस

4: ये जादू है जिन्न का – स्टार प्लस

5: कुमकुम भाग्य – जी टीवी

6: तारक मेहता का उल्टा चश्मा- सब टीवी

7: द कपिल शर्मा शो- सोनी टीवी

8: इंडियन आइडल- सोनी टीवी

9: कहां हम कहां तुम – स्टार प्लस

10: ये रिश्ते हैं प्यार के- स्टार प्लस

 

Share Now

\