TikTok एप से सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली इस लड़की की चमकी किस्मत, फिल्म इंडस्ट्री से मिला बड़ा ऑफर 

सोशल नेटवोर्किंग एप टिक टॉक से इस लड़की ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. अब उनके जिंदगी एक नया मोड़ लेने जा रही है

मृणालिनी रवि (Photo Credits: Instagram)

सोशल नेटवर्किंग एप टिक टॉक (TikTok) पर हमने कई सारे लोगों को एक से बढ़कर एक मनोरंजक वीडियोज बनाते देखा होगा. लेकिन अब इसी के चलते एक लड़की की किस्मत चमक उठी है. टिक टॉक एप पर अपने वीडियोज से धूम मचाने वाली मृणालिनी रवि (Mirnalini Ravi) को फिल्म 'सुपर डीलक्स' में लीड रोल ऑफर किया गया है. वहीं अब वो हरीश शंकर की फिल्म 'वाल्मीकि' (Valmiki) में लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म जिगरठंडा (Jigarthanda) का रीमेक है.

डीएनए में छपी एक खबर में इस बात का खुलासा करते हुए फिल्म यूनिट के एक मेंबर ने कहा, "कई सारी लड़कियों का ऑडिशन लिया गया जिसके बाद मृणालिनी को इस रोल के लिए फाइनल किया गया. फिल्म में वो लक्ष्मी मेनन का किरदार निभाएंगी और इसलिए मेकर्स को ऐसी लड़की की खोज थी जो उन्हीं के जैसी पूर्वी लुक में नजर आए.

इस फिल्म के लिए शॉर्ट फिल्म्स से कई सारी तेलुगू लड़कीयों का ऑडिशन किया गया लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद मृणालिनी से मुलाकात हुई. खबर है कि इस फिल्म के साथ वो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं.

आपको बता दें कि टिक टॉक एप पर मृणालिनी के कई सारे फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियोज के काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं.

Share Now

\