Made In Heaven Season 2: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, 10 अगस्त को 'मेड इन हेवन' के  दूसरे सीजन का होगा प्रीमियर (View Pic)

प्राइम वीडियो ने 10 अगस्त से अपने हिट अमेज़ॅन ऑरिजिनल सीरीज़ 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीज़न के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की है. नई दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में शहर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों के ठाट-बाट को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.

Prime Video (Photo Credits: Instagram)

Made In Heaven Season 2: प्राइम वीडियो ने 10 अगस्त से अपने हिट अमेज़ॅन ऑरिजिनल सीरीज़ 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीज़न के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की है. नई दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में शहर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों के ठाट-बाट को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. इंटरनेशनल एमी के लिए नॉमिनेट की गई इस सीरीज़ के नए सीज़न में किरदारों के जीवन की गहराइयों को और अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है, जो अपनी जिंदगी में अचानक सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करते हुए विवाह के आयोजन और की तैयारियों से जुड़ी उलझनों को सुलझाते हैं. Pankhuri Awasthy and Gautam Rode blessed with twins: पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे के घर में आईं दोहरी खुशियां, एक्ट्रेस ने दिया बेबी बॉय और बेबी गर्ल को जन्म (View Pic)

पहले सीज़न की तरह नए सीज़न में भी कई कैमियो शामिल होंगे, जो सामाजिक धारणाओं से जुड़ी बारीकियों को प्रस्तुत करते हुए कहानी को आगे बढ़ाएंगे. इस शो के दूसरे सीज़न में भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों में सदियों पुरानी परंपराओं, आधुनिक आकांक्षाओं और मान्यताओं के बीच के टकराव को बड़ी खूबसूरती से उजागर किया जाएगा.

शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज में जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोरा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज ने अहम किरदार निभाए हैं, साथ ही इस बार मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलधर भी नजर आने वाले हैं. अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घायवान, नित्या मेहरा, रीमा कागती और ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में बनी 7 एपिसोड की इस सीरीज को रितेश सिधवानी तथा फ़रहान अख़्तर के एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और ज़ोया अख़्तर तथा रीमा कागती के टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है, इसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा

Share Now

\