The Sky Is Pink Quick Review: प्रेम, इमोशन और संघर्ष से भरी है प्रियंका चोपड़ा-फरहान अख्तर की ये फिल्म
फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'द स्काई इज पिंक' इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'दिल धड़कने दो' के बाद दूसरी बार फरहान और प्रियंका की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी.
The Sky Is Pink Quick Review: फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है. इस फिल्म के साथ प्रियंका लगभग 3 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. फरहान और प्रियंका 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल धड़कने' दो में एक साथ नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने अब इस प्रोजेक्ट पर मिलकर काम किया है. शोनाली बोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए प्रियंका खासतौर पर हॉलीवुड से बॉलीवुड वापस आई हैं और मीडिया में भी इसे जमकर प्रमोट किया.
आज हम आपके लिए खासतौर पर इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं. प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की इस फिल्म में रोमांस, इमोशन और जीवन संघर्ष-ये सभी एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं. फिल्म की कहानी के अनुसार, प्रियंका और फरहान एक ऐसे कपल के रोल में हैं जिनकी बेटी आयशा (जायरा वसीम) एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है जिसमें उसका शरीर बाहरी बीमारी से लड़ने के लिए इम्यून नहीं है. इसके चलते वो आम बच्चों जैसा जीवन नहीं बिता सकती और उसकी जान पर खतरा बना रहता है.
बेटी की जिंदगी बचाने के लिए प्रियंका हर फरहान कड़ा संघर्ष करते हैं. इसके लिए उन्हें कई शारीरिक और भावनात्मक पीड़ाओं से गुजरना पड़ता है. फिल्म की कहानी बेहद इमोशनल है और इसके सीन्स में भावनात्मक गहराई देखनव को मिलती है.
प्रियंका और फरहान यहां अपने रील में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. एक रोमांटिक कपल से लेकर एक जिम्मेदार पेरेंट्स के रूप में वो सादगी के साथ ढले हुए नजर आ रहे हैं. हम जल्द ही इस फिल्म का कंपलीट रिव्यू लेकर आएंगे, तब तक बनें रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.