'मेड इन हेवन' का पहला लुक हुआ रिलीज
अमेजन प्राइम वीडियो ने एक्सेल मीडिया एंड एएमपी, एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग के साथ प्राइम ओरिजनल की आगामी श्रृंखला 'मेड इन हेवन' का पहला लुक रिलीज कर दिया है.
अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने एक्सेल मीडिया एंड एएमपी, एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग के साथ प्राइम ओरिजनल की आगामी श्रृंखला 'मेड इन हेवन' (Made in Heaven) का पहला लुक रिलीज कर दिया है. एक्सिक्यूटिव निर्माता - रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं. क्रिएटरस- जोया अख्तर (Zoya Akhtar), रीमा कागती (Reema Kagti), नित्या मेहरा (Nitya Mehra), प्रशांत नायर (Prashant Nair) और अलंकृता श्रीवास्तव (Alankrita Shrivastava) द्वारा निर्देशित की गई है.
प्राइम ओरिजनल की आगामी श्रृंखला "मेड इन हेवन" में अर्जुन माथुर (Arjun Mathur), सोभिता धूलीपाला (Sobhita Dhulipala), जिम सर्भ (Jim Sarbh), कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin), शशांक अरोड़ा (Shashank Arora) और शिवानी रघुवंशी (Shivani Raghuvanshi) जैसे उम्दा कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
पोस्टर के जरिये आपको दिल्ली (Delhi) में स्थित दो वेडिंग प्लानर तारा और करण के जीवन की एक झलक देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनकी कहानी एक शानदार शादी के साथ शुरू होती हैं र जब परंपरा को आधुनिक आकांक्षाओं के साथ ढकेला जाता है.
यह भी पढ़ें: अमेजन प्राइम वीडियो की अगली प्राइम ओरिजिनल श्रृंखला ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का नशीला टीजर हुआ रिलीज
बिग फैट इंडियन वेडिंग की पृष्ठभूमि में स्थापित इनकी कहानी से जुड़े कई रहस्य और कई झूठ सामने आते है. प्राइम ओरिजिनल सीरीज़ 'मेड इन हेवन' 8 मार्च, 2019 को केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.