तनुश्री दत्ता का नया फोटोशूट देखकर भड़के इंटरनेट यूजर्स, जमकर किया ट्रोल

मी टू कैंपेन के तहत फिल्म इंडस्ट्री में तनुश्री दत्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं

तनुश्री दत्ता (Photo Credits: File Photo)

तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अपना नया फोटोशूट करवाया जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बवाल मचा हुआ है. उनके फोटोशूट को देखने के बाद लोगों ने उनपर कई तरह के सवाल उठाए और उन्हें ट्रोल करने से भी बाज नहीं आए. तनुश्री ने अपनी नई फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में तनुश्री नीले रंग की ड्रेस में नजर आईं. फोटो में तनुश्री अपने स्टाइलिश अंदाज में पोज करती हुईं दिखाई दे रही हैं. अब बात ये है कि इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि तनुश्री ये सब महज पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं.

तनुश्री की फोटो पर लाइक्स के साथ ही ढेरों कमेंट्स भी आए हैं जिसमें उनके फॉलोअर्स उनपर सवालिया निशान लगाते हुए उनपर तंज कस रहे हैं.

उनका कहना है कि अगर वाकई तनुश्री पर किसी तरह का अत्याचार हुआ होता तो वो इस तरह से फोटोशूट करवा कर लाइमलाइट बटोरने की कोशिश नहीं करती. लोगों ने कहा कि नाना पाटेकर का नाम बदनाम करके तनुश्री महज पब्लिसिटी हासिल करना चाहती हैं क्योंकि इंडस्ट्री में तो उन्हें कोई काम नहीं देने वाला है.

तनुश्री की फोटो पर यूजर्स के कमेंट्स (Photo Credits: Instagram)

गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें तंग किया. इस बात को लेकर अब नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच कानूनी जंग भी छिड़ गई है.

Share Now

\