Tanhaji Vs Chhapaak Box Office Report: 100 करोड़ के पार पहुंची तानाजी की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ी छपाक

अजय देवगन-काजोल स्टारर फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ कि इसनें 100 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री दर्ज कर ली है. वहीं फिल्म 'छपाक' को बॉक्स ऑफिस पर उस प्रकार का प्रतिसाद नहीं मिल पाया है जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी.

तानाजी और छपाक फिल्म के दृश्य (Photo Credits: Instagram)

Tanhaji Vs Chhapaak Box Office Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर विजयी साबित हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन दर्ज की है. फिल्म ने अपनी रिलीज ने बीते बुधवार को 16.72 करोड़ की कमाई और अब तक इस फिल्म की टोटल इनकम 107.68 करोड़ रूपए है. खास बात ये है कि इस फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ कि इसनें 100 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री दर्ज करते हुए उसे भी ज्यादा की कमाई कर ली है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर किया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के शूरवीर योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. हाल ही में इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया. इसके बाद महाराष्ट्र में भी इसे जल्द ही टैक्स फ्री (Tax Free) किया जा सकता है. ऐसे में अब आनेवालों दिनों में फिल्म की कमाई में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

बात करें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) की तो इस फिल्म ने बुधवार को 2.61 करोड़ की कमाई की है. कुलमिलाकर इस फिल्म ने अब तक 26.53 करोड़ रूपए की आमदानी की है.

गौरतलब है कि जहां इस फिल्म को समीक्षकों से और साथ ही ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला है वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसे उस प्रकार का प्रतिसाद नहीं मिल पा रहा जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी. कमाई के मामले में ये फिल्म कमजोर पड़ती नजर आ रही है.

मेघना गुलजार की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन संघर्ष को दर्शाती है. फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लीड रोल में हैं.

Share Now

\