एक्ट्रेस तनाज ईरानी के घर पर लगी आग, अप्रैल फूल्स डे पर हुए इस हादसे से बढ़ी परेशानी 

अभिनेत्री ने बताया कि वो सो रहीं थी जब बच्चों के बेडरूम से जोरदार आवाज आई, जब आगे जाकर देखा तो वो हैरान रह गईं

तनाज ईरानी और बख्तियार ईरानी (Photo Credits: Instagram)

एक्टर तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) और बख्तयार (Bakhtiyaar Irani) के घर पर आग लगने की खबर प्रकाश में आई है. ये हादसा 1 अप्रैल को हुआ जिसके चलते इन दोनों की मुश्किलें और भी बढ़ गई. जब तनाज और बख्तयार ने घर में आग लगने की खबर अपने करीबियों के साथ शेयर की तो लोगों ने इसे अप्रैल फूल (April Fool's Day) का मजाक समझा और बात को हंसी में टाल दिया.

बॉम्बे टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, तनाज और बख्तयार अपने कमरे में सो रहे थे. तभी बच्चों के कमरे में मौजूद उनके हेल्पर को जोरदार आवाज आई. आवाज सुनकर वो और बख्तयार डर गए और भागकर रूम की तरफ पहुंचे. वहां देखा तो वो हैरान रह गए. रूम में आग लग गई थी. तनाज ने बताया कि बख्तयार जल्दी पैनिक नहीं होते लेकिन इस बार वो भी सहम गए. घर में मौजूद शॉल की मदद से बख्तयार और पड़ोसियों ने मिलकर आग पर काबू पाया.

तनाज ने कहा कि बख्तयार ने बड़ी ही बहादुरी से काम लिया और नसीब से दमकल विभाग भी समय पर पहुंच गई. इसके बाद उन्होंने बताया कि जब इस हादसे के बारे में उन्होंने अपने दोस्त और रिश्तेदारों को बताया तो उन्हें लगा ये अप्रैल फूल का मजाक है. लेकिन बाद में जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो वो सभी हैरान रह गए.

तनाज ने कहा कि खुशनसीबी से सभी लोग सुरक्षित हैं और साथ ही घर में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स का होना बेहद जरूरी है.

Share Now

\