PHOTOS : रक्षाबंधन पर दिखा तैमूर का ट्रेडिशनल अवतार, पापा सैफ से भी ज्यादा लग रहे हैं स्मार्ट
बॉलीवुड के सभी सितारें रक्षाबंधन का पावन त्योहार मना रहे हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर भी राखी के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दिए.
बॉलीवुड के सभी सितारें रक्षाबंधन का पावन त्योहार मना रहे हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर भी राखी के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दिए. रविवार को उन्हें उनकी नानी बबीता के घर जाते हुए स्पॉट किया गया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आएं. उन्होंने एक नीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा है. साथ ही कुर्ते के ऊपर उन्होंने सफेद रंग की एक नेहरु जैकेट भी पहन रखी है.
इन तस्वीरों में तैमूर बिल्कुल अपने पापा सैफ की तरह लग रहे हैं. सैफ को भी कई दफा ट्रेडिशनल कपड़े पहने हुए देखा जा चुका है. वैसे अगर तुलना की जाए तो अपनी क्यूटनेस की वजह से तैमूर पापा सैफ से भी बेहतर लग रहे थे. एक नजर डालियें उनकी कुछ तस्वीरों पर : -
तैमूर हमेशा से ही लाइमलाइट में रहे हैं. अक्सर मीडिया की नजरें उन पर बनी रहती हैं. आजकल तो जब फोटोग्राफर्स उनका नाम पुकारते हैं, तो तैमूर के चेहरे पर एक मुस्कान देखने को मिलती हैं. इतनी कम उम्र में भी तैमूर की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं हैं.
हाल ही जब एक लड़की तैमूर की तस्वीर खींच रही थी तो उन्हें शर्माते हुए देखा गया था. तब भी उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.