तैमूर अली खान अपने पापा सैफ अली खान और मॉम करीना कपूर के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाकर अब वापस लौट आए हैं. 8 सितंबर की रात को तैमूर मीडिया द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. खास बात ये थी कि यहां हमेशा की तरह तैमूर को क्लिक करने के लिए मीडिया मौजूद थी और खुद तैमूर भी उन्हें देखकर खुश हो गए. ये बात तो खुद सैफ और करीना भी मानते हैं कि तैमूर को अब फोटो खिंचवाना अच्छा लगता है और यही वजह है कि मीडिया को देखकर वो स्माइल करने लगे.
सोशल मीडिया पर मुंबई एयरपोर्ट से सैफ, करीना और तैमूर की कई सारी फोटोज देखने को मिली है जिसमें ये तीनों रिलैक्स्ड मूड में नजर आए. इसी के साथ तैमूर मीडिया को देखकर मुस्कराते दिखे.
आपको बता दें कि अपने काम से फुर्सत लेकर सैफ और करीना मालदीव में जब तैमूर के साथ छुट्टियां मना रहे थे तब उनका साथ देने सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी वहां पहुंचे.
ऐसे में तैमूर को वहां अपनी बहन इनाया नौमी खेमू का साथ मिल गया जिनके साथ वो पूल में मस्ती करते दिखे और साथ ही मॉल में घुमते हुए भी नजर आए थे.