सस्ती कॉपी कहे जाने पर अब तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की बहन रंगोली को दिया तगड़ा जवाब, कहा- मेरे साथ नहीं खेल सकती नेपोटिज्म कार्ड
तापसी पन्नू से नाराज होकर रंगोली चंदेल ने कंगना की सस्ती कॉपी कहा था. जिसके बाद अब तापसी पन्नू ने भी दोनों बहनों को करारा जवाब देते हुए कई बातें कही है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्मों की बजाए अपने बयानों के कारण ज्यादा चर्चा में रहती हैं. तो वहीं कंगना के बयानों से मचने वाले बवाल से टक्कर लेने के लिए उनकी बहन रंगोली (Rangoli Chandel) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में कंगना की बहन रंगोली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर निशाना साधते हुए उन्हें सस्ती कॉपी (Sasti Copy) कहकर पुकारा था. लेकिन इस मामले पर तापसी की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया था. लेकिन अब तापसी ने अपनी तोड़ी चुप्पी हैं. मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में तापसी रंगोली और कंगना के ऊपर जमकर भड़की और अपने साथ उन्हें नेपोटिज्म कार्ड (Nepotism Card) ना खेलने की सलाह दी.
रंगोली द्वारा खुद को कंगना की सस्ती कॉपी कहे जाने पर तापसी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि “सिर्फ अनुराग कश्यप ही नहीं और भी मेरे कुछ इंडस्ट्री के करीबी दोस्त उसे मुंहतोड़ जवाब देना चाहते थे. लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया क्योंकि मैं उन दोनों बहनों को अपनी तरफ से ज्यादा माइलेज नहीं देना चाहती थी. वो मेरे साथ नेपोटिज्म कार्ड नहीं खेल सकती. क्योंकि इस स्थान पर पहुंचने के लिए मैंने भी संघर्ष किया है. मैं उनके साथ जुबानी जंग नहीं कर सकती क्योंकि मैं उनकी भाषा के स्तर तक नहीं जा सकती.”
इसके आगे तापसी अपने इंटरव्यू में कहती है “मुझे नहीं पता था घुंघराले बालों पर किसी का कॉपीराइट हो सकता है. जिसके साथ मैं पैदा हुई हूं. मैं माफी नहीं मांगने वाली हूं. जहां तक सस्ती कॉपी का सवाल है. कंगना खुद को सबसे महंगी एक्ट्रेस बताती हैं. तो ऐसे में मैं सस्ती साबित हुई.
आपको बता दे कि ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक इंटरव्यू में तापसी ने कंगना के लिए कहा था कि उन्हें अपनी बात को डबल फिल्टर के साथ पेश करना चाहिए. जिससे नाराज होकर रंगोली ने सोशल मीडिया पर उन्हें कंगना की सस्ती कॉपी कह डाला था.