Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना को अक्षय कुमार का सलाम, कहा- अंदर घुस के मारो, अब चुप नहीं बैठेंगे

मंगलवार सुबह साढ़े 3 बजे भारतीय वायुसेना के विमानों ने पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकी कैंप्स को पूरी तरह नष्ट कर दिया. खबरों की माने तो इंडियन एयरफोर्स ने इन कैंप्स पर तकरीबन 21 मिनट तक लगातार बमों की बरसात की.

अक्षय कुमार (Photo Credits : Instagram)

मंगलवार सुबह साढ़े 3 बजे भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)  के विमानों ने पीओके (POK) में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकी कैंप्स को पूरी तरह नष्ट कर दिया. खबरों की माने तो इंडियन एयरफोर्स ने इन कैंप्स पर तकरीबन 21 मिनट तक लगातार बमों की बरसात की. पूरा देश भारतीय वायुसेना के जवानों को सलाम कर रहा है. साथ ही देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और इंडियन एयरफोर्स को धन्यवाद भी कह रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारे भी इस बारे में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "भारतीय वायुसेना पर गर्व है. अंदर घुस के मारो, अब चुप नहीं बैठेंगे." अजय देवगन (Ajay Devgn)  ने ट्विटर पर लिखा कि, "जब आप सर्वश्रेष्ठ से लड़ोगे तो और लोगों की तरह मरोगे. इंडियन एयरफोर्स को सलाम." अजय ने अपने इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी एक ट्वीट कर लिखा कि, "नमस्कार करते हैं."

यह भी पढ़ें:- Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना ने 21 मिनट तक POK पर बरसाए मौत के बम- 200 से 300 आतंकी ढेर, PAK को दिखाई उसकी असली जग

आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में एक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आज भारत ने पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं.

Share Now

\