फिल्म लव यात्री के मामले में सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
सलमान खान की फिल्म लवरात्रि को लेकर पिछले साल कई व्यक्तिगत आपराधिक शिकायतें दर्ज की गईं जिसमें आरोप है कि फिल्म के नाम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.
पिछले साल आई सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma)और वरीना हुसैन (Warina Hussain) की फिल्म लवयात्री (Loveyatri) जो पहले लवरात्रि के नाम से थी. उसे लेकर काफी विवाद हुआ था. कई धार्मिक संगठनों ने फिल्म को लेकर आपत्ति जाहिर की थी. इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. ऐसे में सलमान खान की इस फिल्म को लेकर कई मामले दर्ज हुए. बिहार की एक अदालत में सलमान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. FIR में कहा गया था कि फिल्म का यह शीर्षक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और अश्लीलता का बढ़ावा देता है. जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का नाम 'लवरात्रि' से बदलकर 'लवयात्री' कर दिया था. लेकिन अब खबर आ रही हैं सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को राहत दे दी है.
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘लवयात्री’ फिल्म का निर्माण कर लोगों की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने के मामले में हिंदी फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने खान को यह राहत दी.
आपको बता दे कि पिछले साल भी सलमान खान ने जब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ की गई सारी एफआईआर रद्द कर दी थी.
(भाषा इनपुट)