बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) हाल ही में वरुण शर्मा (Varun Sharma) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ फिल्म 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) में नजर आईं. इस फिल्म में एक सीन के चलते वो अब विवादों से घिर गई हैं. इस वजह से अब सनी को माफी तक मांगनी पड़ी है. फिल्म के एक सीन में सनी दिलजीत दोसांझ को अपना मोबाइल नंबर देती हुईं नजर आईं. ये मोबाइल नंबर असल में दिल्ली के शख्स पुनीत अग्रवाल (Puneet Agrawal) का था.
फिल्म को देखने के बाद कई ऐसे लोग थे जिन्होंने पुनीत के नंबर को सनी लियोन का असली नंबर समझकर उसपर कॉल करना शुरू कर दिया. पुनीत ने मीडिया को बताया कि उन्हें कई अश्लील कॉल्स और मैसेजेस भी आए. इस वजह से उन्हें काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: ये है सनी लियोन का मोबाइल नंबर? अर्जुन पटियाला के मेकर्स को कोर्ट में घसीटना चाहता है दिल्ली का ये शख्स
अब जब सनी को जाने-अनजाने में किए अपनी इस गलती के बारे में पता चला तो उन्होंने फौरन इसके लिए माफी मांगी. जूम टीवी को दिए हुए अपने इंटरव्यू में सनी ने कहा, "माफ करना लेकिन मैंने ये जानबूझकर नहीं किया. कुछ मजेदार लोगों ने कॉल किया होगा."
आपको बता दें कि सनी की इस गलती के चलते पुनीत इतने परेशान हुए कि इसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. हालांकि इसे एक क्रिमिनल ऑफेंस के रूप में नहीं देखा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि पुनीत को दिनभर में तकरीबन 200 से 250क कॉल्स आने लगे थे. बात करें सनी की तो इन दिनों वो बिजनस में भी अपना पैसा निवेश कर रही हैं. हाल ही में उनोने बच्चों के लिए एक प्ले सेंटर भी खोला है.