सनी देओल की जीत पर छलका बहन ईशा देओल का प्यार, कर दिया ऐसा ट्वीट

सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की है. ऐसे में उन्हें अब सभी ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं

सनी देओल और ईशा देओल (Photo Credits: Instagram/Twitter)

सनी देओल (Sunny Deol) ने फिल्म इंडस्ट्री में सफल करियर के बाद अब राजनीति में भी अपनी जीत पक्की कर ली है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट (Gurdaspur Loksabha Seat) से चुनाव लड़ने वाले सनी ने यहां कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को हरा कर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की. सनी की जीत से अब उनके फैंस समेत उनके परिवारवालों में भी खुशी की लहर है.

ऐसे में सनी की बहन ईशा देओल (Esh Deol) ने खासतौर पर अपने भाई की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है. ईशा ने ट्विटर पर सनी को टैग करके लिखा, "बधाई हो सनी, आपके साथ मेरी शुभकामनाएं हमेशा हैं."

देओल परिवार में ये समय जश्न का है क्योंकि न सिर्फ सनी ने बल्कि हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी मथुरा सीट (Mathura seat) पर एक बार फिर से विजय प्राप्त की है. ऐसे में ईशा ने अपनी मॉम को भी ट्विटर पर विश किया है. ईशा ने लिखा, "एक बार फिर इन्होंने आर दिखाया. बधाई हो और राउंड 2 के लिए मेरी शुभकामनाएं! एक भारतीय नागरिक होने के नाते आपने बढ़िया काम किया है. आप पर गर्व है."

इतना ही नहीं, ईशा ने ट्विटर पर सनी देओल और मॉम हेमा मालिनी को ट्विटर पर टैग करके लोकसभा चुनाव 2019 में उनकी जीत पर एक साथ बधाई दी.

Share Now

\