The Voice Season 3 Winner: सुमित सैनी बने विजेता, विनिंग ट्रॉफी के साथ मिला 25 लाख का इनाम
सुमित सैनी (Photo Credits: Instagram)

हरयाणा के सुमित सैनी (Sumit Saini) ने स्टार प्लस सिंगिंग रियलिटी शो 'द वोइस सीजन 3' (The Voice Season 3) के विजेता (winner) का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस शो पर उन्होंने सिमरन चौधरी, हरगुन कौर और अदनान अहमद को हराकर अपनी जीत पक्की कर ली. विजेता के रूप में उन्हें विनिंग ट्रॉफी और साथ ही 25 लाख रूपए का इनाम दिया गया. इस शो पर एआर रहमान (AR Rahman) सुपर जज के रूप में नजर आए तो वहीं अदनान सामी, हर्षदीप कौर, अरमान मालिक और कनिका कपूर कोच के रूप में नजर आए.

एआर रहमान अपनी तबीयत के चलते इस शो को समय नहीं दे पा रहे थे जिसके बाद यहां आशा भोंसले (Asha Bhosle) को लाया गया. ये शो इस साल फरवरी में शुरू हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

And the winner is- @sumitsainii_official 😍

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

बात करें सुमीत सैनी की तो उन्होंने 3 साल की उम्र से ही जागरण में गाना शुरू कर दिया था. शो के ऑडिशन में उन्होंने 'किन्ना सोना तेनु रब ने बाने' गाकर हर्षदीप कौर का दिल जीता और उनकी टीम में अपनी जगह बनाई. इसी के साथ सुमीत पहले ऐसे कंटेस्टेंट थे जिन्हें एआर रहमान की तरह से 'जय हो परफॉर्मेंस' का कॉम्प्लीमेंट मिला था.