Sui Dhaga Review: ममता-मौजी की प्रेरणात्मक कहानी है ‘सुई धागा’, खूबसूरत है फिल्म का संदेश
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: File Photo)

फिल्म: सुई धागा

कास्ट: वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, रघुवीर यादव

निर्देशक: शरत कटारिया

रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स

कहानी: फिल्म ‘सुई धागा’ भारत के हर उस शख्स, उस परिवार की कहानी है जो जिंदगी में अपनी मेहनत और लगन से कुछ कर गुजरने की चाह रखता है. फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की है जहां एक समय पर सिलाई और बुनाई उसकी पहचान थी और वहां का ज्यादा से ज्यादा परिवार इसी व्यवसाय में था. लेकिन समय के बदलाव के साथ सभी इस काम को छोड़कर अन्य छोटे-बड़े बिजनेस करने में जुट गए. वरुण धवन यहां मौजी की भूमिका में हैं और अनुष्का शर्मा ममता का किरदार निभा रही हैं. यहां ये दोनों एक टिपिकल देसी हस्बैंड-वाइफ की भूमिका में हैं. फिल्म में बताया गया है कि किस तरह से वरुण को उनके पिता और समाज नालायक समझता है. इस बात से उनकी पत्नी परेशान है और वो उन्हें जिंदगी में खुद का व्यापार सेट करने के लिए प्रेरित करती है. इसमें इन्हें कई तरह की परेशानियों का असमना भी करना पड़ता है लेकिन अंत में ये जिंदगी में अपना मुकाम तय करते हैं. वरुण यहां सिलाई और बुनाई में माहिर हैं और ममता इसी को उनके परिवार की सफलता की साधी बनाती हैं. फिल्म के माध्यम से मेकर्स ने दर्शाया है कि किस तरह से एक छोटा व्यवसायी भी अपने कारोबार को आगे ले जा सकता है. इसके अलावा खास बात ये है कि इस फिल्म में स्वदेशी उत्पाद और बिक्री का खास संदेश दिया गया है. इस फिल्म में रघुवीर यादव वरुण के पिता की भूमिका में हैं.

अभिनय: सबसे पहले बात करते हैं फिल्म के लीड एक्टर्स वरुण और अनुष्का की. वरुण यहां हमेशा की तरह हमें गुदगुदाते नजर आएंगे. यहां वो एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो लाख मुसीबतों के बाद भी हँसता है और अपने भविष्य के लिए कड़ी संघर्ष कर रहा है. वरुण धवन का काम इस फिल्म में आपको पसंद आएगा. दूसरी ओर बात करें अनुष्का शर्मा की तो वो देसी हाउसवाइफ की भूमिका में यहां एकदम फिट बैठ रही हैं. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद हमने अनुष्का को लेकर कई सारे मीम्स देखे लेकिन यहां इस फिल्म को देखने के बाद आपको एहसास हिगा कि यहां अनुष्का का किरदार कितना गंभीर और उम्मीदों से भरा हुआ है. वरुण और अनुष्का की ये जोड़ी दर्शकों को जितना हंसाएगी उतना ही इमोशनल भी कर देगी. इस फिल्म में रघुवीर यादव का किरदार भी बेहद मजेदार है. फिल्म में उनके डायलॉग्स और उनकी प्रेजेंस को आप एन्जॉय करेंगे.

म्यूजिक: इस फिल्म के म्यूजिक की बात की जाए तो अनु मालिक का काम यहां सराहनीय है. क्योंकि फिल्म की कहानी एक गांव में सेट की गई और एक सादे सरल परिवार को दर्शाती है, इसका म्यूजिक भी कुछ इसी प्रकार से बनाया गया है और इस वजह से ये फिल्म के सीन्स के साथ फिट बैठता है. फिल्म के म्यूजिक में हमें शोर शराबा नहीं बल्कि सादगी का एहसास कराता है जिसके चलते ये और भी खूबसूरत नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bioskop.INDO (@bioskop.indo) on

फिल्म की खूबियां:

फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का अभिनय बेहद शानदार है. फिल्म की प्रेरणात्मक कहानी सादगी और सुंदरता से भरी हुई है. स्वदेशी सामान के उत्पाद और बिक्री का संदेश इसे सबसे स्पेशल बनाता है. इस फिल्म के माध्यम से हमें हमारे देश में मौजूद हैंडलूम्स, हेंडीक्राफ्ट मेकर्स और आर्टिस्ट्स का महत्त्व समझ आता है. ये फिल्म हर उस इंसान के लिए है जो खुद के सपनों को पंख देकर उड़ान भरना चाहता है.

फिल्म की खामियां: एक्टिंग के मामले में बात की जाए तो कुछ जगह हमें वरुण धवन की ओवर एक्टिंग देखेने को मिलती है. वरुण अपने काम को लेकर इतने उत्साहित रहते हैं कि उनके किरदार में उनकी एक्टिंग कुछ सीन्स में साफ झलकती है. इसके बाद बात करें फिल्म की एंडिंग की तो उसे और बेहतर बनाया जा सकता था. ममता और मौजी ने इस जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए कदा संघर्ष किया है और इसलिए उनकी विजय को भी और बेहतर ढंग से पेश किया जा सकता था.

ओवर ऑल बात करें इस फिल्म की तो ये फिल्म बेहद खूबसूरत है. इसकी कहानी से हर कोई जुड़ पाएगा. ये फैमिली फिल्म आपके दिल के छू लेगी और साथ ही आप इस फिल्म को एन्जॉय भी करोगे. फिल्म में लव, ड्रामा, संघर्ष और इमोशन जैसे एलिमेंट्स मौजूद हैं जो इसे खास बनाते हैं. आपको भी ममता और मौजी की इस प्रेरणात्मक कहानी को जरूर देखना चाहिए.