कोलकाता: दशकों तक अपने सुपरहिट गीतों से श्रोताओं पर जादू बिखेरने वाले महान संगीतकार एस डी बर्मन और किशोर कुमार की प्रतिमाएं यहां एक फैन क्लब में अगले सप्ताह लगाई जाएंगी.
क्लब के सचिव सुदीप्त चंद ने बुधवार को कहा कि किशोर कुमार के बेटे और लोकप्रिय गायक अमित कुमार 22 अक्टूबर को प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस अवसर पर कोलकाता नगर निगम के मेयर देबाशीष कुमार भी मौजूद होंगे.
इससे पहले, फैन क्लब ने शहर में दक्षिणी एवेन्यू-कीटाला रोड को जोड़ने वाले स्थान पर आरडी बर्मन की एक आवक्ष प्रतिमा स्थापित की थी. चंदा ने कहा कि इन दोनों प्रतिमाओं को आरडी बर्मन की आवक्ष प्रतिमा के ठीक सामने लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि एस डी बर्मन कभी शहर के ढकुरिया इलाके के साउथएंड पार्क में रहा करते थे, किशोर कुमार का भी इस शहर के साथ गहरा रिश्ता है क्योंकि उन्होंने कोलकाता की रूमा गुहा ठाकुरता से शादी की थी. उनके बेटे अमित कुमार भी कुछ वर्षों तक इस शहर में रहे थे.’’
फैन क्लब को लिखित संदेश में अमित कुमार ने कहा कि वह इस पहल से रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवनकाल में इन सभी महान शख्स को देखा है. मैं उन्हें याद करता हूं. यह जानकर अच्छा लगा कि जल्द ही शहर में पंचम दा के साथ एसडी बर्मन और किशोर कुमार दिखाई देंगे. वह जगह सभी संगीत प्रेमियों के लिए दार्शनिक स्थल होगा.’’