Sridevi 1st Death Anniversary: श्रीदेवी को याद करके भावुक हुए बोनी कपूर, चेन्नई में परिवार संग की पूजा

आज कपूर खानदान ने श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि मनाते हुए चेन्नई में उनकी याद में पूजा की

बोनी कपूर और श्रीदेवी (Photo Credits: Instagram)

श्रीदेवी (Sridevi) बॉलीवुड की उन अदाकारों में एक थी जिनके चाहने वाले न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं. उनका निधन हुए अब एक साल होने आया है और इस मौके पर उनके परिवार ने आज का दिन उनकी पुण्यतिथि (death anniversary) के रूप में मनाया. श्रीदेवी की याद में चेन्नई (Chennai) स्थित उनके घर पर पूजा का आयोजन किया गया जहां बोनी कपूर (Boney Kapoor) अपने भाई अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)-खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ नजर आए.

सोशल मीडिया पर अब कुछ फोटोज भी देखने को मिली है जिसमें बोनी बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. जाहिर सी बात है कि श्रीदेवी को खो देने का गम वो अब तक नहीं भुला पाए हैं और इसलिए उनके जिक्र होने पर भी वो रों पड़ते हैं.

इसी के साथ वो इंटरनेट पर आई अन्य तस्वीरों में देखा गया कि श्रीदेवी की तस्वीर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है. उनकी फोटो को उनके पसंदीदा सफेद फूल की माला पहनाई गई है और साथ ही उन्हें भोजन भी चढ़ाया गया है. पूजा पारंपरिक ढंग से संपन्न की गई.

बताया जा रहा है कि साउथ इंडियन एक्टर अजित अपनी पत्नी शालिनी के साथ नजर आए. बताना चाहेंगे कि श्रीदेवी 23 फरवरी, 2018 को दुबई अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गईं थी जहां उनका निधन हो गया.

उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया था और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Share Now

\