श्रीसंत को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाह, क्या वाकई हो गए हैं बिग बॉस हाउस से बेघर?

श्रीसंत अपने गुस्सैल स्वभाव के चलते बिग बॉस सीजन 12 में चर्चा का विषय रहे हैं. इस शो में वो दर्शकों को भी एंटरटेन करते नजर आए

श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ (Photo Credits: Instagram)

'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss Season 12) के हालिया एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट सुरभि राणा को मिड वीक एलिमिनेशन (mid week elimination) में घर से बेघर होना पड़ा. सुरभि के जाने के बाद अब घर में रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और श्रीसंत बचे हुए हैं. एक तरफ जहां दर्शक इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि टॉप 3 में कौनसे कांटेस्टेंट अपनी जगह बना पाएंगे वहीं अब सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है कि श्रीसंत को बिग बॉस हाउस से एलिमिनेट कर दिया गया है.

इंटरनेट पर मौजूद बिग बॉस के एक फैन क्लब ने दावा किया कि श्रीसंत दीवार से कूदकर घर से बाहर आ गए. कहा गया कि श्रीसंत (Sreesanth) इस समय बिग बॉस हाउस से बाहर हैं.बताया गया कि श्रीसंत का दीपक ठाकुर से झगड़ा हो गया जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने घर से बाहर जाने का फैसला किया.

लेकिन इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी (Bhuvneshwari) ने इस खबर को गलत करार दिया है. इसी के साथ उन्होंने श्रीसंत को वोट देते रहने की अपील की है. बिग बॉस के इस पूरे सीजन में वो अपने गुस्से के चलते चर्चा में थे.

बताया जा रहा है कि जहां श्रीसंत बिग बॉस 12 की ट्रॉफी के दावेदार माने जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि शो के ग्रैंड फिनाले को बस एक दिन रह गया है और इस बीच सोशल मीडिया पर श्रीसंत के बेघर होने की खबर इंटरनेट पर वायरल होने लगी.

Share Now

\