कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' ने सबको खूब प्रभावित किया था. इस फिल्म के अंत से यह तो साफ पता लग रहा था कि 'विश्वरूपम 2' भी हमें देखने को मिलेगी. दर्शकों में कमल हासन की एक्शन थ्रिलर फिल्म के सीक्वल को देखने के लिए काफी उत्साह बना हुआ था और दूसरे पार्ट से काफी उम्मीदें भी लगाई जा रही थी पर अफसोस यह फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है. फिल्म का पहला हाफ तो हमें काफी शानदार लगा था. पहले हाफ में स्क्रीन पर से नजरें हटाना भी मुश्किल था पर दूसरे हाफ के अंत तक आते आते इस फिल्म ने हमें निराश किया. हालांकि, एक्शन और थ्रिलर मूवी लवर्स को यह फिल्म पसंद आ सकती है.
कहानी : - फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है कि विसाम (कमल हासन) अपनी पत्नी निरुपमा (पूजा कुमार) और बाकी साथियों के साथ लंदन की और जा रहे होते हैं. उनके साथ जगन्नाथ (शेखर कपूर) और अश्मिता (एंड्रिया जेरेमिया) भी होती हैं. लंदन में उन पर एक हमला हो जाता है जिसमें वो अपने एक साथी को खो बैठते हैं. साथ ही पहले हाफ में कमल हासन को अपने अतीत के बारे में भी सोचते हुए देखा जा सकता है. उनके पास्ट में दिखाया जाता है कि किस तरह एक आतंकवादी के रूप में वह पाकिस्तान से इंडिया खुफिया जानकारी भेजते हैं. कमल और उनकी टीम को पता लगता है कि लंदन में एक सीजियम का धमाका कर सुनामी लाने की साजिश रची जा रही है. दूसरे हाफ में कमल हासन यानि विसाम की मां को भी इंट्रोड्यूस कराया जाता है. साथ ही राहुल बोस (ओमार) और जयदीप अहलावत (सलीम) के खौफनाक इरादों का भी पता लगता है. किस तरह कमल हासन आतंकवादियों से अपने देश की करते हैं, यह आपको पूरी फिल्म देखकर पता लगेगा.
निर्देशन :- पहला हाफ देखकर लगा था कि कमल हासन ने इस फिल्म को खूबसूरती से डायरेक्ट किया है पर पूरी फिल्म देखकर यह नहीं कहा जा सकता है. फिल्म देखते वक्त आप कई दफा कंफ्यूज हो सकते हैं और शायद आपके लिये एक दृश्य को दूसरे दृश्य से रिलेट कर पाना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.
अभिनय :- कमल हासन ने बखूबी से अपना किरदार निभाया है मगर राहुल बोस का अभिनय आपको सबसे ज्यादा इम्प्रेस करेगा. शेखर कपूर, जयदीप अहलावत और वहीदा रहमान ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है.
म्यूजिक : - फिल्म का म्यूजिक उतना प्रभावशाली नहीं हैं मगर बैकग्राउंड स्कोर काफी दमदार है जिसकी वजह से फिल्म के एक्शन सीक्वेंस्स को देखने का मजा दोगुना हो जाता है.
फिल्म की खूबियां :-
1. कमल हासन और राहुल बोस का शानदार अभिनय
2. जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस्स
3. बढ़िया बैकग्राउंड स्कोर
फिल्म की खामियां : -
1.कमजोर कहानी
2. ऐवरेज म्यूजिक
कितने स्टार्स ?
अगर आपने इस फिल्म का पहला पार्ट देखा है तो ही आपको 'विश्वरूपम 2' देखनी चाहिए. ऐसा भी हो सकता है कि पहला पार्ट देखने के बावजूद भी आप इस फिल्म को देखते वक्त थोड़ा कंफ्यूज हो जाएं. सिर्फ कुछ अच्छे एक्शन सीक्वेंस्स के साथ कमल हासन और राहुल बोस के अभिनय की वजह से हम इस फिल्म को 2 स्टार्स देना चाहेंगे.