Tollywood Distributor Kamalkar Reddy Death: साउथ फिल्मों के पॉपुलर डिस्ट्रीब्यूटर कमलकर रेड्डी और उनके पिता की 19 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वो नलगोंडा डिस्ट्रिक्ट के पास Wadapally चेक पोस्ट के पास से सफर कर रहे थे जब उनकी गाड़ी अन्य एक गाड़ी से जा भिड़ी. कमलकर रेड्डी टॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर थे और 2011 में बनी केएफसी एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग पार्टनर भी थे. उन्होंने पद्मावत, अर्जुन रेड्डी, एजेंट साईं श्रीनिवास अथरिया समेत अन्य तेलुगू और हॉलीवुड फिल्मों का वितरण किया था.
द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, 48 वर्षीय कमलकर अपने पुता नंदगोपाल रेड्डी के उपचार के लिए एक प्राइवेट एम्बुलेंस से नेल्लोर से हैदराबाद जा रहे थे. उनकी गाड़ी एक लॉरी से जा टकराई जिसमें उनकी और उनके पिता की मौत हो गई. उन्हें सिर पर गहरी चोट लगी थी वहीं एम्बुलेंस ड्राइवर भी बुरी तरह से जख्मी था जिसके बाद उसे Miryalaguda के एक अस्पताल में ले जाया गया.
2020 is wretched just got the news a very close friend a genuine friend and above all a good human being Kamalakar Reddy of KFC Entertainments is no more due to a road accident God can you please have mercy really shattered
— MUKESH RATILAL MEHTA (@e4echennai) August 19, 2020
घटना स्थल पर पुलिस की एक टीम ने पहुंचकर जांच जारी कर दी और मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया. कयास लगाया जा रहा है कि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर की आंख लग होगी जिसके चलते ये हादसा हुआ. ये भी कहा जा रहा है कि कमलकर और उनके पिता कोरोना पॉजिटिव थे और वो अपना उपचार कराने अपोलो हॉस्पिटल (हैदराबाद) जा रहे थे.
कमलकर 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय था जिन्होंने अपने कार्यकाल में वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स, डिज्नी, सोनी पिक्चर्स और वार्नर ब्रदर्स समेत अन्य प्रोडक्शन कंपनियों के लिए फिल्म वितरण किया था.