Salaar Teaser Release Date: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, Prabhas स्टारर फिल्म 'सालार' का टीजर 6 जुलाई को इस वक्त होगा रिलीज (View Pic)
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास के फैन्स के लिए एक बेहद खुशी की खबर सामने आई है. एक्टर के फैन्स जो साल की शुरूआत से ही 'साल नही सालार है' ट्रेंड करने लगे थे, अब वो अपने फेवरेट स्टार की इस अपकमिंग फिल्म के एक झलक देख सकते हैं.
Salaar Teaser Release Date: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास के फैन्स के लिए एक बेहद खुशी की खबर सामने आई है. एक्टर के फैन्स जो साल की शुरूआत से ही 'साल नही सालार है' ट्रेंड करने लगे थे, अब वो अपने फेवरेट स्टार की इस अपकमिंग फिल्म के एक झलक देख सकते हैं. जी हां..सही सुना आपने क्योंकि मेकर्स ने एक बड़ी घोषणा करते हुए टीजर का डेट और टाइम रिवील कर दिया है. प्रभास स्टारर सालार का टीजर 6 जुलाई, सुबह 5:12 पर जारी किया जाएगा. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. Animal New Release Date: Ranbir Kapoor स्टारर 'एनिमल' की नई रिलीज डेट आई सामने, डायरेक्टेर Sandeep Reddy Vanga ने बताई देरी की वजह (Watch Video)
'सालार' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इसमें सबसे बड़े एक्शन निर्देशक प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार प्रभास पहली बार एक साथ आ रहे हैं. बता दें, प्रशांत नील ने जहां केजीएफ का निर्देशन किया हैं, वहीं प्रभास की बाहुबली फ्रेंचाइजी को इस युग में अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जाता है. ऐसे में दोनों का साथ आना वास्तव में फिल्म को खास बनाता है.
लंबे इंतजार के बाद होम्बले फिल्म्स की आने वाली 'सालार' का टीजर अब 6 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है, जो सभी भाषाओं के लिए एक टीजर होगा. केजीएफ 2 और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ साल 2022 में राज करने के बाद 'सालार' होम्बले फिल्म्स का अगला बड़ा प्रोजेक्ट है जो यकीनन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट करने जा रहा है. ऐसे में इस मेगा-एक्शन से भरपूर फिल्म की एक झलक देखने का उत्साह भी तेज है. Jawan Trailer Update: Shah Rukh Khan स्टारर 'जवान' का ट्रेलर Mission Impossible 7 के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज, जानिए रिलीज की तारीख
होम्बले फिल्म्स की सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी होंगे. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.