Ram Charan Tests Positive For COVID-19: तेलुगू सुपरस्टार राम चरण हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

राम चरण ने बताया कि उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं है और उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने उन तमाम लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है

राम चरण (Image Credit: Twitter)

कोरोना वायरस (COVID-19) का संकट खत्म नहीं हुआ है. आए दिन इसके मामले सामने आ रहे हैं. इस महामारी के चपेट में कई सितारें भी आ चुके हैं. इस लिस्ट में अब नाम जुड़ गया तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) का भी. इस बात की जानकारी खुद राम चरण ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने बताया कि उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं है और उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने उन तमाम लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है जो पिछले कुछ समय में उनके संपर्क में आए हैं. इसके साथ ही राम चरण ने उम्मीद जताई है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे और मजबूत होकर सामने आयेंगे.

आपको बता दे कि एक महीने पहले राम चरण के पिता और मेगास्टार चिरंजीवी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्होंने फिल्म आचार्य की शूटिंग से पहले कोरोना की जांच करवाई थी. उस दौरान पता चला की वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं. लेकिन बाद में पता चला कि उनकी जांच गलत हुई थी. जबकि नए टेस्ट में वो कोरोना नेगेटिव पाए गए थे.

फिल्मों की बता करें तो राम चरण RRR में भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आने जा रहे हैं. ये आलिया की पहली तेलुगू फिल्म होगी.

Share Now

\