फिल्म 'काला' का ट्रेलर हुआ रिलीज, रजनीकांत का अंदाज देख आप भी बजाएंगे सीटी
फिल्म 'काला' में रजनीकांत (Photo Credits : Youtube)

सोमवार को फिल्म 'काला' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. रजनीकांत की इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म के ट्रेलर को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है - तमिल,तेलुगु और हिंदी. इस ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा है. महज 12 घंटे में ही लाखों लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं. 'काला' में रजनीकांत के अलावा हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है. रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'कबाली' का भी निर्देशन उन्होंने ही किया था. रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 'काला' पहले 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी पर बाद में इस फिल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था. अब यह फिल्म 7 जून को रिलीज होगी.

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रजनीकांत इस फिल्म में धारावी के एक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे. साथ ही नाना पाटेकर को एक नेता के रूप में देखा जाएगा. ये दोनों एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे. ट्रेलर से पहले फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. अब इस ट्रेलर को देखकर 'काला' के लिए आपकी उत्सुकता और बढ़ जाएगी.

‘My team is unbelievable’ Says Flick as Barcelona chase treble
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration 0:00
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      'काला' के बाद रजनीकांत को फिल्म '2.0' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. शंकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया और साल के अंत तक यह फिल्म रिलीज हो सकती है.