Rajinikanth Property Tax Case: रजनीकांत को मद्रास हाईकोर्ट ने दी चेतावनी, 6.5 लाख के प्रॉपर्टी टैक्स के खिलाफ दर्ज की थी याचिका
रजनीकांत (Photo Credits: Twitter)

Rajinikanth Property Tax Case: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को आज उनेक प्रॉपर्टी टैक्स केस को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने कड़े शब्दों में फटकार लगाईं है. एक्टर के श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम (Sri Raghavendra Kalyana Mandapam) मैरिज हॉल पर ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (Greater Chennai Corporation) ने 6.5 लाख का संपत्ति कर जोड़ा था जिसे लेकर वो नाराज थे. इस बात को लेकर उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) में एक याचिका दायर की थी.

आज इस मामले पर सुनवाई के दौरान मद्रास उच्च न्यायालय की जस्टिस अनीता सुमंत ने रजनीकांत को चेतावनी देते हुए कहा कि टैक्स की मांग को लेकर आनन-फानन में अदालत दौड़ने के लिए उनपर अतिरिक्त खर्च लागू की जा सकती है. इस मामले में उनके वकील ने अदालत को जवाब देते हुए कहा कि इस केस को वापस लेने के लिए उन्हें समय चाहिए.

ये भी पढ़ें: Rajinikanth Moves Madras HC Against Property Tax: रजनीकांत ने 6.5 लाख रूपए प्रॉपर्टी टैक्स की मांग के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में दायर की याचिका

बताया जा रहा है कि रजनीकांत का ये मैरिज हॉल तमिल नाडू के चेन्नई स्थित कोडमबक्कम में है जिसपर 6.5 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स लागू किया गया है. इस बात को लेकर नाराज रजनीकांत ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

एक्टर का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण 24 मार्च, 2020 से ही उनका ये हॉल बंद पड़ा है. इसी के चलते वें इससे किसी भी तरह की कमाई नहीं कर पाए हैं. इसलिए उनकी इस संपत्ति पर लगाए गए इस टैक्स को खारिज करना चाहिए.