NTRNeel Release Date Announcement: जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की आगामी फिल्म की रिलीज का हुआ ऐलान, अगले साल जून में सिनेमाघरों में देगी दस्तक
फिल्मप्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'NTRNeel' की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. यह मेगा प्रोजेक्ट 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
NTRNeel Release Date Announcement: फिल्मप्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'NTRNeel' की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. यह मेगा प्रोजेक्ट 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म को मायथरी मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि टी-सीरीज़ इसका प्रमुख प्रस्तोता है. प्रशांत नील, जो पहले 'KGF' जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं, इस बार भी जबरदस्त एक्शन और विज़ुअल ट्रीट लेकर दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं. वहीं जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता और एक्टिंग की रेंज इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना देती है.
फिल्म को लेकर अब से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस के कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं इस बात का संकेत हैं कि 'NTRNeel' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग कर सकती है. अब देखना यह होगा कि यह फिल्म जून 2026 में दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.
जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म की रिलीज टेड का ऐलान: