Naked Film Release: राम गोपाल वर्मा की बोल्ड फिल्म 'नेकेड' आज होगी रिलीज, यहां पूरी मूवी देख सकते हैं फैंस

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा सपने बचे हुए प्रोजेक्ट्स को ऑनलाइन रिलीज कर रहे हैं. ऐसे में अब वो आज अपनी इरोटिक क्राइम थ्रिलर फिल्म 'नेकेड' को रिलीज करने जा रहे हैं. इस फिल्म को रामू आज अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने जा रहे हैं.

राम गोपाल वर्मा की बोल्ड फिल्म 'नेकेड' (Photo Credits: Instagram)

Ram Gopal Varma's Naked Full Movie: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा सपने बचे हुए प्रोजेक्ट्स को ऑनलाइन रिलीज कर रहे हैं. ऐसे में अब वो आज अपनी इरोटिक क्राइम थ्रिलर (Erotic Crime Thriller) फिल्म 'नेकेड' को रिलीज करने जा रहे हैं. इस फिल्म को रामू आज अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने जा रहे हैं. इस फिल्म को अपनों वेबसाइट और एक प्राइवेट वीडियो व्यइंग एप पर रिलीज करेंगे. इसके लिए दर्शकों को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसके बाद वो इस फिल्म को देख सकेंगे.

राम गोपाल वर्मा ने आज ट्विटर पर बताया, "22 मिनट की इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'नेकेड' आज, 27 जून रात 9 बजे http://RGVWorld.in/ShreyasET , http://Rgvworld.the-ally.com पर रिलीज होगी और 9.30 बजे http://Vimeo.com/RGVWorldTheatre पर रिलीज होगी. प्रति व्यू के 200 रूपए देने होंगे. देखें इस फिल्म का ट्रेलर."

गौरतलब है कि इस फिल्म के ट्रेलर को इंटरनेट पर एक हफ्ते में 7 लाख 20 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को ऑनलाइन भी काफी लोग देखेंगे. इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने पोर्नस्टार मिया माल्कोवा (Pornstar Mia Malkova) के साथ बनाई गई अपनी फिल्म 'क्लाइमैक्स' (Climax) का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी चर्चा में रहा था.

गौरतलब है कि रामू ने दर्शकों के लिए फिल्म 'क्लाइमैक्स' पर 100 रूपए का चार्ज वसूला था लेकिन इस बार 'नेकेड' के लिए वो 200 रूपए वसूल रहे हैं. इसे लेकर भी लोग सवाल करने लगे जिसके बाद उन्होंने कहा कि वो भारतीय महिलाओं को विदेशी महिलाओं से ज्यादा इज्जत करते हैं और इसलिए ऐसा कर रहे हैं.

Share Now

\